27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bada Mangal 2025 : बड़ा मंगल पर इन स्थानों पर जलाएं दीप, बढ़ेगा सौभाग्य

Bada Mangal 2025 : यह दिन विशेष संकल्प, उपवास और हनुमान चालीसा पाठ के लिए भी अत्यंत शुभ होता है. आइए इस दिन दीप जलाकर अपने जीवन से अज्ञान, दुर्भाग्य और संकटों का नाश करें.

Bada Mangal 2025 : बड़ा मंगल का पर्व विशेष रूप से उत्तर भारत, विशेषकर लखनऊ और कानपुर क्षेत्र में बड़े श्रद्धा-भाव से मनाया जाता है. यह पर्व ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को मनाया जाता है, जिसे “पहला बड़ा मंगल” कहा जाता है. 2025 में पहला बड़ा मंगल 20 मई को पड़ेगा. इस दिन हनुमान जी की विशेष पूजा और दीपदान का विधान है. मान्यता है कि इस दिन श्रद्धा से हनुमान जी को प्रसन्न करने पर अक्षय सौभाग्य, शक्ति, और संकटमोचन कृपा प्राप्त होती है:-

A Vibrant Digital Illustration Celebrati V8Mk4Bxcquyvk0R9Zmw0Mq F5Ileclwqim3L2Tkbhogeq
Bada mangal 2025 : बड़ा मंगल पर इन स्थानों पर जलाएं दीप, बढ़ेगा सौभाग्य 3

– हनुमान मंदिर में करें दीप प्रज्ज्वलन

सबसे पहले हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनके समक्ष घी या सरसों के तेल का दीपक जलाएं.

दीप जलाते समय “ॐ हं हनुमते नमः” मंत्र का 11 बार जाप करें.
यह दीपक साधक की आराधना को पूर्ण फल देता है और दुर्भाग्य का नाश करता है.

– पीपल के वृक्ष के नीचे जलाएं दीपक

मंगलवार की संध्या को पीपल के पेड़ के नीचे दीप जलाना शुभ माना गया है.

पीपल में देवताओं का वास होता है, विशेष रूप से यह वृक्ष शनि और हनुमान जी दोनों को प्रिय है.

सात परिक्रमा कर “जय बजरंग बली” का उच्चारण करें.

– घर के मुख्य द्वार पर दीपक रखें

घर के मुख्य प्रवेश द्वार पर दोनों ओर दीपक जलाएं.

इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है और दरिद्रता का नाश होता है.

साथ ही बुरी नजर से भी रक्षा होती है.

– गौशाला या मंदिर प्रांगण में दीप अर्पण करें

किसी गौशाला या मंदिर के प्रांगण में दीप जलाना अत्यंत पुण्यदायक होता है.

वहां उपस्थित संत, ब्राह्मणों या गौसेवकों को तिल, गुड़, और चने का प्रसाद दें.

इससे हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

– तुलसी चौरा या छत पर दीपक जलाएं

तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाने से घर में शांति और आरोग्यता बनी रहती है.

यदि तुलसी नहीं हो, तो घर की छत पर एक दीपक जलाकर आकाश की ओर प्रार्थना करें –
“हे संकटमोचन हनुमान, हमारे जीवन से अंधकार दूर करें”

यह भी पढ़ें :इस मूलांक वालों की चमकती है किस्मत, राहु बना देता है रातोंरात अमीर

यह भी पढ़ें :अगर आपका मूलांक 7 है तो जानिए आपके लिए कौन सा रत्न शुभ रहेगा

यह भी पढ़ें : Mangalwar Upay : मंगलवार की शाम का चमत्कारी उपाय, शनिदेव होंगे प्रसन्न

पहले बड़े मंगल को श्रद्धा, भक्ति और सेवा भाव से दीपदान करने से हनुमान जी की कृपा बरसती है. यह दिन विशेष संकल्प, उपवास और हनुमान चालीसा पाठ के लिए भी अत्यंत शुभ होता है. आइए इस दिन दीप जलाकर अपने जीवन से अज्ञान, दुर्भाग्य और संकटों का नाश करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel