21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Budh Uday 2024: ग्रहों के राजकुमार बुध के उदय होने पर बनेगा ‘भद्र राजयोग’, इन राशि वालों के भाग्योदय का बन रहा प्रबल योग

Budh Uday 2024: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, बुध ग्रह के उदय से भद्र योग बन रहे हैं, जिससे तीन राशियों के जातकों के लिए शुभ प्रारंभ के दिन आने की संभावना है. इस खगोलीय घटना से उनके जीवन में नई प्राप्तियों और स्थिरता के अवसर उम्मीद की जा रही है.

Budh Uday 2024: वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार माना गया है, इसके साथ ही बुध ग्रह का मिथुन और कन्या राशि के स्वामी हैं. बुध ग्रह को व्यापार, शेयर बाजार, वाणी और बुद्धि का दाता माना गया है. इसलिए जब भी बुध ग्रह चाल बदलते है तो उसका सीधा प्रभाव मानव जीवन और इन सेक्टरों पर देखने को मिलता है. बुध ग्रह जून में अपनी स्वराशि मिथुन में उदित होने जा रहे हैं. बुध ग्रह के उदय से भद्र योग बन रहे हैं, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. आइए जानते हैं ये किन राशि के लोग हैं…

वृष राशि (Taurus Zodiac)
इस समय बुध ग्रह आपकी राशि से धन और वाणी स्थान पर उदय हो रहे हैं, जिससे आपको आक्समिक धन प्राप्ति का सुअवसर मिल सकता है. भद्र राजयोग आपके लिए बहुत लाभकारी साबित होगा. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने की संभावना है और इस अवधि में घर को और बेहतर बनाने या नया घर खरीदने की सोच सकते हैं. आपकी बातें पहले से अधिक मधुर और प्रभावशाली हो सकती हैं और व्यापारियों को भी अच्छा धनलाभ हो सकता है. अगर आप मीडिया, फिल्म लाइन, मॉडलिंग या शुक्र ग्रह से संबंधित काम करते हैं, तो आपको इस दौरान अच्छा लाभ हो सकता है.

मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
बुध ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव पर उदय हो रहे हैं, जिससे भद्र राजयोग का लाभ हो सकता है. इसके परिणामस्वरूप आपके व्यक्तित्व में निखार और सामृद्धि हो सकती है. इस समय में आपको धन, संपत्ति और अन्य लाभों की प्राप्ति के अच्छे अवसर मिल सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए इस अवधि में उनके प्रयासों का शुभ फल प्राप्त हो सकता है. साथ ही, आपकी योजनाएं भी सफल हो सकती हैं और शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन सुखद रह सकता है. अविवाहित लोगों के लिए विवाह के लिए भी अच्छा मौका हो सकता है.

सिंह राशि (Leo Zodiac)
बुध ग्रह का उदय सिंह राशि के जातकों के लिए अत्यंत शुभ फलदायी हो सकता है, क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से कर्म भाव में उदित हो रहे हैं. इस दौरान, आपको व्यवसाय और कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हो सकती है. यदि आप व्यावसायिक मोर्चे पर सूझबूझ और समझदारी से काम करेंगे, तो अच्छा मुनाफा कमाने की संभावना है. करियर के क्षेत्र में आपके लिए नई नौकरियों के बेहतरीन प्रस्ताव आ सकते हैं. वहीं, इस अवधि में नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति होने की संभावना है, साथ ही उन्हें मनचाही जगह पर ट्रांसफर मिल सकता है.

Also Read: Career Saptahik Rashifal 16 to 22 June 2024: इस सप्ताह इन राशि वालों की करियर में तरक्की का योग, जानें 12 राशियों का हाल

कन्या राशि (Kanya Zodiac)
कन्या राशि के जातकों के लिए भद्र राजयोग बहुत शुभ सिद्ध हो सकता है. इस वजह से कि बुध ग्रह उनकी गोचर कुंडली के कर्म भाव पर उदय हो रहे हैं, इस समय में उन्हें काम और कारोबार में विशेष तरक्की की संभावना है. इस अवधि में उनको अपने परिवार का पूरा समर्थन भी मिलेगा. अन्यत्र, बेरोजगार लोगों को नौकरी प्राप्ति का मौका मिल सकता है और नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति हो सकती है. इस समय में आपकी मनचाही जगह ट्रांसफर भी हो सकती है और कारोबारी लोगों को भी अच्छा धनलाभ हो सकता है.

तुला राशि : (Tula Zodiac)
बुध के गोचर से तुला राशि के जातकों को अत्यधिक लाभ होगा. विद्यार्थियों के लिए यह समय अत्यंत शुभ साबित होगा और उनके शैक्षिक प्रयासों में सफलता मिलेगी. कार्यों में आने वाली बाधाएं दूर होंगी और समाज में मान-सम्मान में वृद्धि होगी. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी, जिससे मानसिक शांति प्राप्त होगी. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और पैतृक संपत्ति से धन लाभ की संभावना है. कार्यों में मनचाही सफलता मिलेगी, जिससे व्यवसायिक और व्यक्तिगत जीवन में उन्नति होगी. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा और बकाया धन की प्राप्ति होगी, जिससे आर्थिक स्थिरता आएगी.

कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
आपके लिए बुध ग्रह का उदय लाभकारी सिद्ध हो सकता है, क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से पंचम भाव में उदित हो रहे हैं. इस अवधि में आपको संतान से संबंधित शुभ समाचार मिल सकता है. यदि आप लंबे समय से नौकरी बदलने का विचार कर रहे हैं, तो इस समय आपको नए और उत्कृष्ट अवसर प्राप्त होने की उम्मीद है. जो दंपत्ति संतान प्राप्ति की इच्छा रखते हैं, उनके लिए यह समय शुभ साबित हो सकता है. आपकी लव लाइफ में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे, और आपको अपने पार्टनर का भरपूर सहयोग मिलेगा. इसके साथ ही, आकस्मिक धन लाभ होने की संभावना भी है.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel