22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gau Mata Puja : जानें गाय की पूजा और उसका धार्मिक महत्व

Gau Mata Puja : गाय केवल एक पशु नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की आत्मा है. गौमाता की पूजा और सेवा करने से न केवल धार्मिक लाभ होता है, बल्कि यह मनुष्य को सेवा, दया और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी देती है.

Gau Mata Puja : हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है, जिसे गौमाता कहा जाता है. गाय न केवल भारतीय संस्कृति की पहचान है, बल्कि वेदों और पुराणों में इसे पूजनीय बताया गया है. धार्मिक ग्रंथों में गौमाता को देवी लक्ष्मी, पृथ्वी और अन्नपूर्णा का स्वरूप माना गया है. गाय की पूजा करने से पापों का नाश होता है, पुण्य की प्राप्ति होती है और घर-परिवार में सुख, समृद्धि और शांति का वास होता है. आइए जानते हैं गाय की पूजा और उसके धार्मिक महत्व के प्रमुख पहलू:-

Gau Mata Puja
Gau mata puja

– गौमाता का धार्मिक और वैदिक स्थान

वेदों में गाय को ‘अघन्या’ अर्थात जिसे मारा न जाए, ऐसा बताया गया है. ऋग्वेद, अथर्ववेद और मनुस्मृति में गाय को सभी देवताओं का निवास स्थान बताया गया है. ऐसा माना जाता है कि गाय के शरीर में 33 करोड़ देवी-देवता वास करते हैं. इसलिए गाय की सेवा और पूजा करना, सीधे-सीधे देवताओं की आराधना के समान होता है.

– गौ पूजा से पितृ दोष और ग्रह दोष का निवारण

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि किसी की कुंडली में पितृ दोष, राहु-केतु का प्रभाव या शनि की साढ़ेसाती हो, तो गौमाता की सेवा और पूजन करने से इन दोषों का शमन होता है. विशेषकर सोमवार, गुरुवार और अमावस्या के दिन गाय को रोटी, गुड़ या हरा चारा खिलाना बहुत पुण्यदायी माना गया है.

– गौमूत्र और पंचगव्य का शुद्धिकरण महत्व

गाय का मूत्र (गौमूत्र) और उसका पंचगव्य (दूध, दही, घी, मूत्र और गोबर) आयुर्वेद में औषधीय गुणों से भरपूर माना गया है. धार्मिक दृष्टि से इनका प्रयोग यज्ञ, व्रत, और संस्कारों में शुद्धिकरण के लिए होता है. यह नेगेटिव एनर्जी को समाप्त करता है और वातावरण को पवित्र बनाता है.

– गौ सेवा से मिलती है सुख-समृद्धि

मान्यता है कि प्रतिदिन सुबह सबसे पहले गाय को रोटी या चारा खिलाने से घर में धन, अन्न और शांति की वृद्धि होती है. साथ ही गौ सेवा करने वाले व्यक्ति को विष्णु और शिव दोनों की कृपा प्राप्त होती है. गौग्रास , गाय के लिए रोटी निकालना एक श्रेष्ठ गृहस्थ धर्म माना गया है.

– गौमाता का स्थान पर्वों और अनुष्ठानों में

गौ पूजा विशेष पर्वों जैसे गोवत्स द्वादशी, गोकुल अष्टमी और दीपावली से पूर्व गोवर्धन पूजा में अत्यंत महत्त्व रखती है. इन अवसरों पर गाय की विधिपूर्वक पूजा कर उसका श्रृंगार करना, उसकी आरती उतारना और पैर छूकर आशीर्वाद लेना शुभ होता है. यह धार्मिकता और करुणा का प्रतीक भी है.

यह भी पढ़ें : Sawan 2025 में तुलसी तोड़ना क्यों माना जाता है वर्जित? जानिए धार्मिक कारण

यह भी पढ़ें : Sawan 2025: हर सोमवार के लिए विशेष शिव मंत्र और उसके लाभ

यह भी पढ़ें : Rudrabhishek In Sawan 2025 : घर पर इस पूजा विधि के साथ करें रुद्राभिषेक, प्रसन्न होंगे शिवजी

गाय केवल एक पशु नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की आत्मा है. गौमाता की पूजा और सेवा करने से न केवल धार्मिक लाभ होता है, बल्कि यह मनुष्य को सेवा, दया और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी देती है. ऐसे पुण्य कार्यों से जीवन में शांति, समृद्धि और मोक्ष की प्राप्ति संभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel