23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रंग पंचमी 2025 पर भेजें ये शानदार शुभकामना संदेश, अपनों के साथ बांटें खुशी

Happy Rang Panchami 2025 Wishes:रंगों का उत्सव होली के पांच दिन बाद, रंग पंचमी का पर्व आज 19 मार्च 2025 को मनाया जा रहा है. मान्यता के अनुसार, होली के बाद पंचमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण ने राधा जी के साथ रंगों का खेल खेला था. इस दिन देवी-देवताओं ने भी धरती पर आकर रंगों […]

Happy Rang Panchami 2025 Wishes:रंगों का उत्सव होली के पांच दिन बाद, रंग पंचमी का पर्व आज 19 मार्च 2025 को मनाया जा रहा है. मान्यता के अनुसार, होली के बाद पंचमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण ने राधा जी के साथ रंगों का खेल खेला था. इस दिन देवी-देवताओं ने भी धरती पर आकर रंगों की होली का आनंद लिया. इसी कारण हर वर्ष होली के पांचवे दिन रंग पंचमी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन देवता भी होली खेलते हैं. यहां रंग पंचमी के सुंदर वॉलपेपर प्रस्तुत किए जा रहे हैं, जिन्हें आप व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से अपने प्रियजनों को भेजकर रंग पंचमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

होली के बाद आज मनाई जा रहा है रंग पंचमी का उत्सव, जानें कब और कैसे हुई इसकी शुरुआत

Happy Rang Panchami 2025: सतरंगी रंगों की बरसात

सतरंगी रंगों की बरसात,
आई है रंग पंचमी की सौगात,
चलो चलाएं मिलकर पिचकारी,
कोई भी न बच पाए नरहो या नारी,
रंग पंचमी 2025 की शुभकामनाएं

Happy Rang Panchami 2025:रंग पंचमी जैसे इन्द्रधनुष का प्यार

रंग पंचमी जैसे इन्द्रधनुष का प्यार,
चारों तरफबिखरी है रंगों की बौछर.
शुभकामनाएं हैं तुम्हें हमारी,
लो झेलो मेरी रंग भरी पिचकारी
हैप्पी रंग पंचमी 2025

Happy Rang Panchami 2025:रंगों की महक से महकता है त्योहार

रंगों की महक से महकता है त्योहार,
हर दिल में उठता है उमंगों का ज्वार,
गुलाल की बौछार और पिचकारी की धार,
रंग पंचमी लाए खुशियों की बहार,
रंग पंचमी 2025 की शुभकामनाएं

Happy Rang Panchami 2025:ऐसे मनाएंगे रंग पंचमी का त्यौहार

रंगों की महक से महकता है त्योहार,
हर दिल में उठता है उमंगों का ज्वार,
गुलाल की बौछार और पिचकारी की धार,
रंग पंचमी लाए खुशियों की बहार,
रंग पंचमी 2025 की शुभकामनाएं

इन जगहों पर रंग पंचमी की धूम

कई स्थानों पर रंग पंचमी का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. विशेष रूप से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात में यह पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन रंगों की बौछार, गुलाल उड़ाने और विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाता है. यदि आप होली खेलने का मन नहीं बना पा रहे हैं, तो आप रंग पंचमी का पर्व मनाने का आनंद ले सकते हैं.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel