Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है. इस दिन महिलाएं उपवास रखकर अपने पति की लंबी आयु और सुखी दांपत्य जीवन की प्रार्थना करती हैं. पंचांग के अनुसार, यह व्रत हर वर्ष सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि सावन में कब किया जाएगा हरियाली तीज का व्रत.
हरियाली तीज 2025 कब है?
वैदिक पंचांग के अनुसार, हरियाली तीज का पर्व इस साल 27 जुलाई, रविवार को मनाया जाएगा. सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 26 जुलाई को रात 10:41 बजे शुरू होकर 27 जुलाई को रात 10:41 बजे तक रहेगी. उदयातिथि के अनुसार व्रत और पूजन 27 जुलाई को रखा जाएगा. इस दिन रवि योग और शिव योग का शुभ संयोग भी बन रहा है, जिससे यह दिन पूजा-पाठ के लिए और भी खास बन जाता है.
Pitru Paksha 2025 कब से आरंभ, किन तिथियों को करें पितरों का श्राद्ध
सावन 2025 कब से होगा शुरू? जानें आरंभ और समाप्ति की तिथि
वैदिक पंचांग के अनुसार, आषाढ़ पूर्णिमा का पर्व इस वर्ष 10 जुलाई 2025 को मनाया जाएगा. इसके ठीक अगले दिन यानी 11 जुलाई से श्रावण मास की शुरुआत होगी. सावन का समापन 9 अगस्त 2025 को होगा.
सावन सोमवार 2025 की तिथियां
- पहला सोमवार – 14 जुलाई
- दूसरा सोमवार – 21 जुलाई
- तीसरा सोमवार – 28 जुलाई
- चौथा सोमवार – 04 अगस्त
इन चारों सोमवारों को भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.