23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kashi Vishwanath Jyotirlinga: महाशिवरात्रि पर करें बाबा विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन, इस धाम में स्वयं वास करते हैं महादेव

Kashi Vishwanath Jyotirlinga: उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर को धर्म नगरी काशी भी कहा जाता है. यहीं गंगा नदी के तट पर स्थित है बाबा विश्‍वनाथ का मंदिर, जिसे काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग के नाम से जाना जाता है. आइए जानते है काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग से जुड़ी कुछ रोचक बातें

Kashi Vishwanath Jyotirlinga: सनातन धर्म में महाशिवरात्रि पर्व का विशेष महत्व है, इस दिन भगवान शिव व माता पार्वती की उपासना करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. वहीं कई तीर्थयात्रियों का मानना ​​है कि इस दिन ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने से उन्हें मोक्ष, या जन्म और मृत्यु के चक्र से मुक्ति मिल जाती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार ज्योतिर्लिंग भगवान शिव के बारह अलग-अलग रूपों का प्रतिनिधित्व करते हैं, और प्रत्येक स्थल में अद्वितीय शक्तियां होती हैं. शास्त्रों में बताया गया है कि महाशिवरात्रि पर्व के दिन साधक को सभी 12 ज्योतिर्लिंग का स्मरण करके भगवान शिव की उपासना करनी चाहिए. बता दें कि देश के विभिन्न हिस्सों में प्रसिद्द 12 ज्योतिर्लिंग स्थापित हैं, जिनके दर्शन के लिए न केवल देशभर से बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में शिवभक्त आते हैं. आज हम बात करेंगे भगवान शिव के सातवें प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की, जिनका मंदिर पवित्र मां गंगा के तट पर स्थापित है. आइए जानते हैं काशी विश्वनाथ मंदिर से जुड़ी पौराणिक कुछ रोचक बातें.

गंगा नदी के तट पर स्थित है बाबा विश्‍वनाथ का मंदिर

उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर को धर्म नगरी काशी भी कहा जाता है. यहीं गंगा नदी के तट पर स्थित है बाबा विश्‍वनाथ का मंदिर, जिसे काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग के नाम से जाना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि भगवान विश्वनाथ काशी में ब्रह्मांड के स्वामी के रूप में निवास करते हैं. कैलाश छोड़कर भगवान शिव ने यहीं अपना स्थाई निवास बनाया था. कहा जाता है कि शिव की नगरी काशी में जिसकी मृत्यु होती है, उसे सीधा मोक्ष मिलता है.

कब हुई थी काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की स्थापना

काशी विश्वनाथ मंदिर का निर्माण वर्ष 1780 में महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने कराया था और फिर कई राजाओं ने इस मंदिर में पूजा-पाठ और दान किया था. किवदंतियों के अनुसार जब भगवान शिव और माता पावर्ती का विवाह हुआ था, तब महादेव का निवास स्थान कैलाश पर्वत था और पार्वती मां अपने पिता के घर रहती थीं. एक बार जब शिव जी माता पार्वती से मिलने आए तो माता ने उन्हें अपने साथ ले जाने की प्रार्थना की. माता पार्वती की बात मानकर भगवान शिव उन्हें काशी ले आए और तब से यहीं बस गए. मान्यता है कि भगवान श्री हरि विष्णु ने भी काशी में ही तपस्या कर भगवान शिव को प्रसन्न किया था.

भगवान शिव की त्रिशूल पर बसी है काशी नगरी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव की यह नगरी उनके त्रिशूल की नोक पर बसी हुई है और बाबा विश्वनाथ को विश्वेश्वर यानि विश्व के शासक के नाम से भी जाना जाता है. बाबा विश्वनाथ का यह मंदिर युगो-युगांतर से यहां मौजूद है, जिसका उल्लेख महाभारत जैसे पौराणिक वेद-ग्रंथ में किया गया है. लेकिन 11 वीं सदी में राजा हरिश्चन्द्र ने करवाया था. कई महान साधु-संत जैसे आदि गुरु शंकराचार्य, स्वामी विवेकानंद, रामकृष्ण परमहंस, गोस्वामी तुलसीदास भगवान काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर चुके हैं.

Chandra Grahan 2024 Date: क्या इस बार खेली जाएगी होली? जानें साल के पहले चंद्रग्रहण का सूतक काल

काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग से जुड़ी कुछ रोचक बातें

  • काशी में भगवान विष्णु के अश्रु गिरे थे, जिससे बिंदु सरोवर और पुष्कर्णी का निर्माण हुआ था.
  • बाबा विश्वनाथ के दर्शन से पहले उनके गण भैरवनाथ के दर्शन को अनिवार्य माना जाता है.
  • काशी के कोतवाल अर्थात काल भैरव की अनुमति के बिना दर्शन का फल प्राप्त नहीं होता है.
  • काशी को मोक्षदायिनी भी कहा जाता है, क्योंकि जो मनुष्य यहां शरीर त्यागता है वह सांसारिक बंधनों से मुक्त हो जाता है.
  • काशी विश्वनाथ मंदिर अनादि काल से शैव दर्शन का केंद्र रहा है और स्कंद पुराण में इसका उल्लेख मिलता है.
  • काशी विश्वनाथ मंदिर में एक मुहर 9-10 शताब्दी ईसा पूर्व की है जो राजघाट की खुदाई में खोजी गई थी.
  • मंदिर का उल्लेख 635 ई. में बनारस आए एक विदेशी यात्री ने भी किया था.
  • काशी विश्वनाथ मंदिर को समय-समय पर कई मुस्लिम शासकों द्वारा ध्वस्त किया गया और उनमें अंतिम शासक औरंगजेब था.
  • काशी विश्वनाथ मंदिर की वर्तमान संरचना महारानी अहिल्या बाई होल्कर द्वारा वर्ष 1780 में बनवाई गई थी.

कैसे पहुंचें काशी?

उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर गंगा नदी के तट पर बसा हुआ है. वाराणसी हवाई मार्ग द्वारा देश के तमाम शहरों से जुड़ा है. वाराणसी और दिल्ली के बीच रोजाना सीधी उड़ानें संचालित होती हैं. वाराणसी प्रमुख रेल जंक्शन भी है. यह शहर देश के सभी महानगरों और प्रमुख शहरों से रेल सेवा से जुड़ा है. सावन के पवित्र महीने में यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel