Lal Kitab : लाल किताब ज्योतिष का एक अद्भुत ग्रंथ है, जो सरल उपायों द्वारा जीवन में शांति, सुख, समृद्धि और मानसिक संतुलन लाने की शक्ति रखता है. इसमें वर्णित उपाय न केवल ग्रहों के कुप्रभाव को शांत करते हैं, बल्कि घर के वातावरण को भी आध्यात्मिक रूप से शुद्ध करते हैं. यदि आप अपने घर में कुछ विशेष धार्मिक बदलाव करें, तो आप स्वयं देखेंगे कि किस प्रकार सौभाग्य, सुख-शांति और पॉजिटिव एनर्जी का वास होने लगता है, यहां लाल किताब के अनुसार महत्वपूर्ण बदलाव दिए जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन में शुभता को आमंत्रित कर सकते हैं:-
– मुख्य द्वार को बनाएं सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश द्वार
लाल किताब के अनुसार, घर का मुख्य द्वार बेहद महत्वपूर्ण होता है. यदि द्वार पर गंदगी, टूटा दरवाज़ा या अशुभ चिन्ह हों, तो नकारात्मक शक्तियां प्रवेश करती हैं. मुख्य द्वार को प्रतिदिन स्वच्छ रखें, उस पर स्वस्तिक या ओम का चिन्ह रोली से बनाएं, और प्रतिदिन दीपक जलाएं. इससे लक्ष्मी का आगमन होता है और दरिद्रता दूर होती है.
– रसोईघर में रखें अग्नि का संतुलन
रसोई घर में चूल्हे की दिशा दक्षिण-पूर्व होनी चाहिए. लाल किताब बताती है कि रसोई में जल और अग्नि का संतुलन बिगड़ा हो तो गृहकलह और बीमारियां बढ़ती हैं. चूल्हे और पानी के स्थान या सिंक को एक दूसरे से दूर रखें. साथ ही, भोजन बनाते समय देवी अन्नपूर्णा का ध्यान करें, जिससे भोजन में शुभ ऊर्जा का संचार हो.
– शयनकक्ष में न रखें दर्पण और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं
लाल किताब के अनुसार, सोते समय दर्पण में अपना प्रतिबिंब नहीं देखना चाहिए. यह पति-पत्नी में वैचारिक मतभेद और मानसिक अशांति लाता है. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की अधिकता भी नींद और मानसिक शांति को प्रभावित करती है. शयनकक्ष को सात्विक रखें और श्रीराधे-श्याम या शिव-पार्वती का चित्र लगाएं.
– तुलसी का पौधा और दीपक का महत्व
तुलसी माता को लाल किताब में बहुत शुभ माना गया है. घर के उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा रखें. प्रतिदिन प्रातः और सायंकाल दीपक जलाकर तुलसी माता की आरती करें. इससे घर में शुद्ध वायुरचन होती है और रोग दोष मिटते हैं.
– घर में गंगाजल का छिड़काव करें
गंगाजल को शुद्धि का प्रतीक माना गया है. लाल किताब कहती है कि सप्ताह में एक बार घर के हर कोने में गंगाजल का छिड़काव करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. घर का वातावरण पवित्र होता है और देवगणों की कृपा बनी रहती है.
यह भी पढ़ें : Lal Kitab के अनुसार करियर में सफलता के लिए इन दिनों में करें शुरुआत
यह भी पढ़ें : Lal Kitab: पैसे नहीं टिकते, जानिए लाल किताब के आसान बचत उपाय
यह भी पढ़ें : Lal Kitab For Money : तिजोरी को पैसों से भरने के लिए अपनाएं ये लाल किताब के उपाय
इन उपायों को श्रद्धा और विश्वास के साथ नियमित रूप से करने पर निश्चित रूप से आपके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का वास होगा. लाल किताब के ये नियम सरल होते हुए भी अत्यंत प्रभावशाली हैं.