23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Raksha Bandhan 2025 पर भाई के उज्जवल भविष्य के लिए बहन द्वारा की जाने वाली पूजा विधि

Raksha Bandhan 2025 : भाई के जीवन में ईश्वरीय आशीर्वाद, सकारात्मक ऊर्जा और संस्कारों का संचार करती है. यदि इन पूजन विधियों को श्रद्धा और विश्वास से किया जाए, तो भाई का भविष्य न केवल सुरक्षित, बल्कि प्रकाशमय बनता है.

Raksha Bandhan 2025 : रक्षा बंधन केवल एक पर्व नहीं, बल्कि भाई-बहन के रिश्ते का आध्यात्मिक और आत्मिक बंधन है. इस दिन बहनें न केवल राखी बांधकर भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं, बल्कि कुछ विशेष धार्मिक पूजन विधियां अपनाकर उसके उज्ज्वल भविष्य, स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए प्रार्थना भी करती हैं. आइए जानते हैं में रक्षा बंधन पर बहनों द्वारा की जाने वाली ऐसी ही विशेष पूजन विधियां:-

– शुभ मुहूर्त में रक्षा सूत्र बांधना और पूजा करें

रक्षा बंधन में रक्षाबंधन का श्रावण पूर्णिमा तिथि अत्यंत शुभ मानी जाएगी। इस दिन भद्राकाल समाप्ति के बाद शुभ मुहूर्त में बहनें भाई को राखी बांधें. रक्षा सूत्र बांधने से पहले रोली, अक्षत, दीपक, मिठाई और जल से थाली सजाएं. थाली को ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में रखें और पहले भगवान गणेश एवं श्रीकृष्ण का ध्यान करें.

– आरती और रक्षा मंत्र का उच्चारण करें

राखी बांधने से पहले बहन को भाई की घी का दीपक जलाकर आरती करनी चाहिए और निम्न रक्षा मंत्र का उच्चारण करना चाहिए:
“येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबलः
तेन त्वां प्रतिबध्नामि, रक्षे मा चल मा चल”
यह मंत्र नेगेटिव एनर्जी से रक्षा, लंबी उम्र और आत्मिक सुरक्षा का प्रतीक है.

– कुंकुम और अक्षत से तिलक लगायें

कुंकुम और चावल से तिलक करना भाई के मस्तक पर आशीर्वाद और शुभता का संकेत होता है. यह तिलक सौभाग्य, ऊर्जा और समृद्धि के लिए अत्यंत आवश्यक माना जाता है.

– मिठाई और पंचामृत बांटे

पूजन के बाद भाई को पंचामृत (दूध, दही, शहद, घी और गंगाजल) का एक चम्मच पिलाएं और उसके बाद मिठाई खिलाएं. यह प्रक्रिया भाई के लिए शुद्धता, आरोग्य और दिव्यता का प्रतीक है.

– विशेष प्रार्थना और श्रीकृष्ण स्तुति

रक्षा बंधन पर बहन को भाई की उन्नति के लिए मन ही मन श्रीकृष्ण से प्रार्थना करनी चाहिए:
“गोविंद, गोकुलनाथ, माधव, मेरे भाई के जीवन में सुख, समृद्धि और सत्संग का वास हो”
इस दिन गायत्री मंत्र या विष्णु सहस्रनाम का जप करना भी शुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2025 : अगर भाई दूर है तो भी ये 5 भावनात्मक उपाय निभाएं रिश्ता

यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2025: राखी बांधने से पहले करें ये 5 जरूरी उपाय, मिलेगा भाई को आयुष्य और सफलता

यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2025 : राखी और जनेऊ, क्या जानते हैं दो पवित्र सूत्रों के बीच का आध्यात्मिक अंतर?

रक्षा बंधन का पर्व केवल एक रक्षासूत्र तक सीमित नहीं, यह एक आध्यात्मिक साधना है जिसमें बहन, भाई के जीवन में ईश्वरीय आशीर्वाद, सकारात्मक ऊर्जा और संस्कारों का संचार करती है. यदि इन पूजन विधियों को श्रद्धा और विश्वास से किया जाए, तो भाई का भविष्य न केवल सुरक्षित, बल्कि प्रकाशमय बनता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel