Ramadan 2025: माह-ए-रमजान इस्लाम के पवित्र महीनों में से एक है, जो शाबान के बाद आता है. मुसलमानों के लिए रमजान का इंतजार पूरे वर्ष रहता है. अब कुछ ही समय में रमजान की शुरुआत होने वाली है, जिससे सालभर की प्रतीक्षा समाप्त होने जा रही है. दिन ढलने वाला है और सभी की नजरें आसमान की ओर हैं, क्योंकि चांद के दीदार के साथ ही पाक महीने रमजान का आगाज होगा और रोजेदार अपने रोजे की शुरुआत करेंगे.
सूत्रों के अनुसार, रमजानुल मुबारक का चांद 28 फरवरी 2025 को लखनऊ में दिखाई नहीं दिया था. इस स्थिति में, रमजान का पहला रोजा 2 मार्च, 2025 से प्रारंभ होगा.
शुरू होने वाला है रमजान का महीना, जानें जकात का महत्व
सऊदी अरब में रमजान कब से शुरू होगा?
स्थानीय मीडिया के अनुसार, सऊदी अरब में नागरिकों और निवासियों को 28 फरवरी को चांद देखने के लिए कहा गया है. इस जानकारी के अनुसार, रमजान का महीना 1 मार्च से आरंभ होगा. आमतौर पर चांद सबसे पहले सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और कुछ पश्चिमी देशों में दिखाई देता है. जबकि भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अन्य दक्षिण एशियाई देशों में चांद एक दिन बाद नजर आता है. इस प्रकार, भारत में रमजान की शुरुआत 2 मार्च से हो सकती है.
रमजान में रोजा कैसे रखा जाता है?
रमजान के दौरान मुस्लिम समुदाय रोजा रखकर अल्लाह की पूजा करता है. रोजा सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक कुछ भी खाने-पीने से परहेज करने का नाम है. सुबह सहरी के साथ रोजे की शुरुआत होती है, जिसे सूर्योदय से पहले का भोजन कहा जाता है. शाम को जब रोजा खोला जाता है, तो उसे इफ्तारी कहा जाता है. रमजान में रोजा रखने के साथ-साथ पांच अन्य धार्मिक कर्तव्यों का पालन भी किया जाता है.