23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sadhguru Quotes : सद्‌गुरु कहते हैं- खुशियों के स्रोत बनें, प्रेम और रिश्ते खुद बन जाएंगे

Sadhguru on relationship : सद्‌गुरु अंतरराष्ट्रीय स्पीकर हैं. उनके विचारों से लाखों लोग प्रभावित हैं. उनकी ब्रेन सर्जरी हुई है, जिसके बाद उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की जा रही है.

Sadhguru Quotes : आध्यात्मिक गुरु सद्‌गुरु बुधवार से खासा चर्चा में हैं, वजह है उनकी ब्रेन सर्जरी. सद्‌गुरु जग्गी वासुदेव ईशा फाउंडेशन के संस्थापक हैं और यह संस्था 1992 में स्थापित की गई थी. सद्‌गुरु का असली नाम जगदीश वासुदेव है और इनका जन्म तीन सितंबर 1957 में हुआ है.

2017 में पद्मविभूषण से सम्मानित हुए

सद्‌गुरु का आश्रम कोयंबटूर में है, जहां वे लोगों को योग की शिक्षा देते हैं साथ ही वे शिक्षा और अध्यात्म से संबंधित शिक्षा भी देते हैं. सद्‌गुरु की एक किताब है -इनर इंजीनियरिंग : A Yogi’s Guide to Joy and Karma जो बेस्ट सेलर है. उन्हें 2017 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया है. सद्‌गुरु अंतरराष्ट्रीय स्पीकार हैं, वे कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय देते हैं और श्रोताओं का मार्गदर्शन भी करते हैं. आज हम यहां उनके विभिन्न विषयों पर केंद्रित कुछ विचार पेश कर रहे हैं, जो अनमोल हैं.

sadhguru speech on love : प्रेम अनमोल है

प्रेम पर सद्‌गुरु के विचार अनमोल हैं, उनका कहना है कि प्रेम अनमोल है और आपको किसी से कभी भी हो सकता है. सच्चे प्रेम के लिए यह जरूरी नहीं है कि वह आपको किसी महिला या पुरुष से ही हो, वह आपको किसी से भी हो सकता है. प्रेम वो है जो आपको खुशी देता है, जिससे आपको मानसिक शांति और सुकून मिलती है. कई बार ऐसा भी होता है कि आप किसी महिला या पुरुष से प्रेम करते हैं और बात जब शादी तक पहुंचती है, तो हमें यह ज्ञात होता है कि वो प्रेम नहीं था. इसलिए हमें प्रेम को लेकर कंफ्यूजन में नहीं रहना है. प्रेम अनमोल है और सच्चा प्रेम हमेशा खुशी देता है.

Sadhguru speech on life : खुशी के बिना जीवन बेकार

सद्‌गुरु कहते हैं कि जीवन के लिए खुशी सबसे जरूरी चीज है. खुशी के बिना जीवन बेकार है. किसी भी व्यक्ति का जीवन तभी सफल और सुंदर माना जाएगा जब उसमें शांति और सुकून और खुशी हो. सद्‌गुरु यह भी कहते हैं कि जीवन में अगर आप खुद में सीमित रहेंगे और आत्मकेंद्रित रहेंगे तो आपके जीवन में शांति और खुशी नहीं आएगी.

Sadhguru on relationship: खुशी के स्रोत बनें


सद्‌गुरु कहते हैं कि अगर खुशी के स्रोत बन जाएंगे तो आपके रिश्ते बहुत ही खूबसूरत हो जाएंगे. इसलिए अपने जीवन में रिश्तों को संवारने के लिए यह जरूरी है कि आप खुशियों से ओत-प्रोत रहें. खुशियों रहेंगी तो सभी रिश्ते रहेंगे फिर चाहे वो पति या पत्नी, बेटा हो या बेटी या फिर दोस्त हो या पड़ोसी.

Also Read : Sadhguru Jaggi Vasudev: बिजनेसमैन से कैसे बने आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव, जानें उनसे जुड़ी रोचक बातें

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel