26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saraswati Puja 2025: मां सरस्वती की आराधना आज, बसंत पंचमी पर सजा दरबार, ऐसे करें पूजा

Saraswati Puja 2025: ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आज आराधना की जाएगी. दरबार सज गये हैं. बसंत पंचमी को लेकर बच्चों और युवाओं में काफी उल्लास है.

Saraswati Puja 2025: रांची-आज ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना होगी. सोमवार सुबह 9.37 बजे तक पंचमी तिथि मिल रही है. उदया तिथि में पंचमी मिलने के कारण पूरा दिन मान्य है. वसंत पंचमी का पर्व वसंत ऋतु के आगमन भी प्रतीक होता है. मान्यता है कि इसी दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती प्रकट हुई थीं. इसी कारण हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को वसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है. मां सरस्वती की आराधना के लिए पंडाल सज गये हैं. बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह दिख रहा है. विभिन्न टोले-मोहल्ले में भी छोटे-छोटे पंडाल बनाये गये हैं. साथ ही स्कूल और संगीतालयों सहित अन्य जगहों पर विशेष तैयारी कर वहां मां की प्रतिमा बैठा दी गयी है. आकर्षक साज-सज्जा की गयी है. लाइट गेट लगाये गये हैं. इसमें मां सरस्वती और अन्य देवी-देवता की विभिन्न आकृतियां दिखायी देंगी.

ऐसे करें मां की आराधना


मां की पूजा स्वयं अथवा पुरोहित के माध्यम से की जा सकती है. इसके लिए माता रानी की प्रतिमा अथवा चित्र रख लें. इसे किसी चौकी अथवा नीचे में लाल या पीला कपड़ा बिछा कर रखें. इसके बाद एक कलश रखकर उसमें आम का पल्लव डालें और उसके ऊपर ढक्कन में अक्षत रखकर कलश रख दें. फिर गंगाजल से पूजा स्थल और स्वयं का शुद्धीकरण करें. इसके बाद माता रानी का ध्यान कर भगवान गणेश की पूजा करें. माता सरस्वती सहित अन्य देवी-देवता की पूजा कर मां के ललाट पर सफेद या केसरिया चंदन लगायें. माता रानी के विभिन्न नामों का जाप करें. मां को प्रसाद स्वरूप विभिन्न मौसमी फल, मिठाई, खीर, पुआ अर्पित करें. फिर मां की आरती उतारें और प्रसाद का वितरण करें.

ये हैं पूजन सामग्री


प्रतिमा, पल्लव, नारियल, जनेऊ, वस्त्र, अक्षत, चंदन, फल, फूल, माला, मिठाई, कलम-दवात, कॉपी-किताब, अबीर-गुलाल, सुपाड़ी, केसर आदि.

बाबा का होगा तिलकोत्सव


वसंत पंचमी के दिन भोले बाबा का तिलकोत्सव भी होगा. इस दिन से महाशिवरात्रि के पूर्व तक शिव मंदिर से लेकर अन्य मंदिरों में हर दिन वैवाहिक गीत गाये जाते हैं. इसी दिन से होली की शुरुआत भी हो जाती है. होलिका दहन के लिए लकड़ी इकठ्ठा करने का कार्य शुरू हो जाता है. होली तक हर दिन फाग भी गाये जाते हैं. पुरी में रथ निर्माण का कार्य शुरू होता है.

ये भी पढ़ें: Basant Panchami 2025 Market: बसंत पंचमी पर सजे बाजार, सेब से लेकर बेर तक की बिक्री, सरस्वती पूजा पर क्या है फलों की कीमत?

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel