Sawan 2025 : सावन मास भगवान शिव की उपासना का सर्वश्रेष्ठ समय माना गया है. खास रूप से सोमवार का दिन शिवभक्तों के लिए बेहद शुभ और फलदायक होता है. इस वर्ष सावन 2025 में कुल 4 सोमवार पड़ रहे हैं. प्रत्येक सोमवार को एक खास शिव मंत्र का जप करके आप आध्यात्मिक लाभ के साथ-साथ मानसिक, शारीरिक और सांसारिक सुख भी प्राप्त कर सकते हैं. आइए जानें हर सोमवार के लिए कौन-सा मंत्र सर्वोत्तम है और उसका लाभ क्या है:-
– पहला सोमवार (14 जुलाई 2025): “ओम नमः शिवाय”
इस मूल पंचाक्षरी मंत्र का जप भक्त को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करता है.
लाभ: नकारात्मक विचार दूर होते हैं, मन स्थिर होता है, और भीतर से शांति का अनुभव होता है.
विधि: जल से अभिषेक करते हुए 108 बार इस मंत्र का जाप करें.
– दूसरा सोमवार (21 जुलाई 2025): “ओम त्र्यम्बकं यजामहे”
यह महामृत्युंजय मंत्र शिव का अत्यंत शक्तिशाली बीज मंत्र है.
लाभ: रोग, दुर्घटना, अनहोनी और असमय मृत्यु से रक्षा होती है.
विधि: घी का दीपक जलाकर शांत वातावरण में जाप करें। रोगी के लिए यह विशेष फलदायी है.
– तीसरा सोमवार (28 जुलाई 2025): “ओम नमो भगवते रुद्राय”
यह रुद्र रूप में शिव की स्तुति का मंत्र है.
लाभ: पारिवारिक कलह, मानसिक तनाव और आर्थिक बाधाएं शांत होती हैं.
विधि: बिल्वपत्र अर्पित करते हुए इस मंत्र का 51 या 108 बार जाप करें.
– चौथा सोमवार (4 अगस्त 2025): “ओम शिवाय नमः”
यह सरल परंतु प्रभावशाली मंत्र भक्त और शिव के बीच सीधा संवाद स्थापित करता है.
लाभ: मनचाहा कार्य सिद्ध होता है, विवाह, संतान और नौकरी संबंधी समस्याएं दूर होती हैं.
विधि: दूध और शहद से अभिषेक करते हुए 108 बार मंत्र का जाप करें.
यह भी पढ़ें : Rudrabhishek In Sawan 2025: सावन के समय महादेव को ये 5 चीजें अर्पित करना वर्जित माना गया है
यह भी पढ़ें : Rudrabhishek In Sawan 2025 : घर पर इस पूजा विधि के साथ करें रुद्राभिषेक, प्रसन्न होंगे शिवजी
यह भी पढ़ें : Rudrabhishek In Sawan 2025: श्रावण मास में क्यों किया जाता है रुद्राभिषेक
सावन के इन पावन सोमवारों पर शिव मंत्रों का जाप सच्चे मन, शुद्ध तन और निष्काम भाव से करें. हर सोमवार एक नई ऊर्जा, एक नया अनुभव और शिवकृपा की नई अनुभूति लेकर आता है. यह मंत्र न केवल प्रार्थना हैं, बल्कि ब्रह्मांड से जुड़ने का माध्यम भी हैं.