Sawan 2025 : सावन का महीना हिन्दू धर्म में बेहद पवित्र और शुभ माना जाता है. यह माह भगवान शिव को समर्पित होता है और इसमें भक्त श्रद्धा, व्रत, पूजा-पाठ और जलाभिषेक के माध्यम से शिवजी को प्रसन्न करते हैं. सावन 2025 में यह महीना विशेष रूप से शुभ माना जा रहा है क्योंकि इसमें कई विशेष योग, व्रत और पर्व एक साथ आ रहे हैं. आइए जानते हैं कि सावन का यह महीना सामान्य से क्यों अधिक खास है:-
– भोलेनाथ की विशेष कृपा का समय
सावन भगवान शिव का प्रिय महीना है. पुराणों में वर्णित है कि इस माह में भगवान शिव पृथ्वी पर विशेष रूप से विचरण करते हैं और अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं. शिवलिंग पर जल, बेलपत्र, धतूरा, और दूध चढ़ाने से भक्तों को विशेष पुण्य फल की प्राप्ति होती है. खासकर सोमवार के दिन शिव पूजन का अत्यधिक महत्व होता है.
– श्रावण सोमवार व्रत का विशेष महत्व
सावन के सोमवार को व्रत रखने और शिवजी की आराधना करने से कुंवारी कन्याओं को योग्य वर की प्राप्ति होती है और विवाहित महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. 2025 में सावन में कुल 5 सोमवार आ रहे हैं, जो इसे और भी फलदायी बनाते हैं. साथ ही, शिवपुराण के अनुसार सोमवार व्रत करने से जन्म-जन्म के पाप भी समाप्त हो जाते हैं.
– धार्मिक यात्राओं और कांवड़ यात्रा की धूम
सावन माह में देशभर में कांवड़ यात्रा की परंपरा भी होती है, जिसमें लाखों श्रद्धालु गंगा जल लेकर शिवलिंग का अभिषेक करने पैदल यात्रा करते हैं. यह यात्रा भक्ति, साहस और तपस्या का प्रतीक मानी जाती है. 2025 में हरिद्वार, वाराणसी और देवघर जैसे तीर्थस्थलों पर विशेष कांवड़ मेले आयोजित होंगे.
– विशेष योग और पर्वों की संयोग
सावन 2025 में अनेक शुभ योग बन रहे हैं, जैसे रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग. इन योगों में शिव पूजा और दान करने से विशेष फल मिलता है. इसके अलावा नाग पंचमी, हरियाली तीज, रक्षाबंधन जैसे पावन पर्व भी इसी महीने में आते हैं जो माह को और भी पवित्र बनाते हैं.
– आध्यात्मिक ऊर्जा और साधना का श्रेष्ठ समय
सावन का समय ध्यान, जप, तप और साधना के लिए अत्यंत अनुकूल होता है. इस माह में शिव मंत्रों का जाप जैसे “ओम नमः शिवाय” विशेष प्रभावकारी माना जाता है. जो व्यक्ति इस माह में संयम, ब्रह्मचर्य और भक्ति के साथ साधना करता है, उसे आत्मिक शांति और मोक्ष की ओर बढ़ने का मार्ग मिलता है.
यह भी पढ़ें : Sawan 2025 में हो रहे ज्योतिष योग, इन मंत्रों से मिलेगा अपार लाभ
यह भी पढ़ें : Sawan 2025 में सूर्योदय के ये सरल मंत्र, इससे करें दिन की शुरुआत
यह भी पढ़ें : Sawan 2025 में तुलसी तोड़ना क्यों माना जाता है वर्जित? जानिए धार्मिक कारण
सावन का महीना केवल एक धार्मिक समय नहीं, बल्कि यह आध्यात्मिक उन्नति और शिव की कृपा प्राप्त करने का उत्तम अवसर है. 2025 का सावन अनेक शुभ संयोगों और पर्वों से परिपूर्ण है, जो इसे अत्यंत विशेष और फलदायी बना रहा है. इसलिए इस पावन महीने में पूरी श्रद्धा और भक्ति से भोलेनाथ का स्मरण करें और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें.