Sawan Somvar 2025 : सावन का पावन महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. इस महीने के सोमवार का व्रत रखने से शिवजी विशेष रूप से प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं. वर्ष 2025 में सावन माह का आरंभ 11 जुलाई 2025 से होगा और अंतिम सोमवार 09 अगस्त 2025 को पड़ेगा. यह व्रत विशेष रूप से कुंवारी कन्याओं द्वारा मनवांछित वर की प्राप्ति हेतु तथा विवाहित स्त्रियों द्वारा वैवाहिक सुख और सौभाग्य के लिए किया जाता है:-
– ब्रह्ममुहूर्त में उठकर शुद्ध स्नान करें और व्रत का संकल्प लें
प्रत्येक सोमवार को प्रातः ब्रह्ममुहूर्त में उठकर पवित्र नदी, सरोवर या शुद्ध जल से स्नान करें. स्नान के पश्चात स्वच्छ वस्त्र धारण करें और भगवान शिव के समक्ष व्रत का संकल्प लें: “ओम नमः शिवाय” का जप करते हुए व्रत का नियम लें कि पूरे दिन निराहार या फलाहार रहेंगे.
– शिवलिंग का रुद्राभिषेक करें
व्रती को शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, दही, घी, शहद और शुद्ध जल से पंचामृत अभिषेक करना चाहिए. साथ ही बेलपत्र, आक, धतूरा, चंदन, सफेद पुष्प और भस्म अर्पित करें। शिवजी को भोग में शुद्ध घी से बनी मिठाई या फल अर्पित करें. शिवपुराण का पाठ अथवा शिव चालीसा, महामृत्युंजय मंत्र एवं रुद्राष्टक का पाठ करें.
– दिनभर संयम रखें और शिव भक्ति में लीन रहें
सावन सोमवार के दिन क्रोध, झूठ, अपशब्द, छल-कपट और मांस-मदिरा से पूर्णतः दूरी बनानी चाहिए। मन, वचन और कर्म से पवित्र रहें. दिनभर शिव नाम का स्मरण करें, और “ओम नमः शिवाय” या “महामृत्युंजय मंत्र” का 108 बार जाप करें.
– संध्या समय आरती व कथा श्रवण करें
शाम को दीप प्रज्वलित कर शिवजी की आरती करें और सावन सोमवार व्रत कथा का पाठ अथवा श्रवण करें. इससे व्रत की पूर्णता होती है और पुण्य प्राप्त होता है. शिव पार्वती की संयुक्त पूजा करने से दांपत्य जीवन में प्रेम और सौहार्द बना रहता है.
– अगले दिन पारण करें
सावन सोमवार व्रत का पारण अगले दिन सूर्योदय के बाद करें. भगवान शिव की पूजा के बाद ब्राह्मण या जरूरतमंद को अन्न, वस्त्र या दक्षिणा का दान करें. फिर व्रती स्वयं भोजन ग्रहण करें। इससे व्रत पूर्ण फलदायक होता है और शिव कृपा प्राप्त होती है.
यह भी पढ़ें : Sawan Somvar 2025 पर भोलेनाथ की बरसेगी कृपा, करें इस सही विधि से पूजा
यह भी पढ़ें : Sawan 2025 में भगवान शिव को अर्पित करें ये 5 चीजें, बरसेगी भोलेनाथ की कृपा
यह भी पढ़ें : Sawan Somvar 2025 के समय भोलेनाथ को नहीं चढ़ानी चाहिए ये 5 चीजें, पड़ता है गलत प्रभाव
सावन सोमवार व्रत श्रद्धा, संयम और भक्ति से किया जाए तो भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख, समृद्धि व शांति प्रदान करते हैं. आप भी इन नियमों को अपनाकर शिव कृपा के पात्र बन सकते हैं.