Sawan Somwar 2025 Dates: हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण या सावन माह भगवान शिव की आराधना का सबसे शुभ समय होता है. यह माह शिवभक्तों के लिए साधना, उपवास और आस्था का पर्व बन जाता है. मान्यता है कि इस पवित्र महीने में शिव-पार्वती की उपासना करने से जीवन में सुख-शांति आती है और विशेष रूप से अविवाहित कन्याओं को योग्य जीवनसाथी की प्राप्ति का योग बनता है. वहीं विवाहित महिलाएं अपने वैवाहिक जीवन की समृद्धि के लिए सोमवार व्रत करती हैं.
सावन 2025 कब से कब तक?
सावन माह इस वर्ष 11 जुलाई 2025 (शुक्रवार) से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 (शनिवार) तक चलेगा. पूरे 30 दिनों तक शिवभक्ति में डूबने का शुभ अवसर रहेगा.
Astro Kitchen Tips: ये 6 भूलें रसोई में ना करें वरना बढ़ेगी तंगी
सावन सोमवार व्रत तिथियां (Sawan Somwar 2025 Dates)
- पहला सोमवार: 14 जुलाई 2025
- दूसरा सोमवार: 21 जुलाई 2025
- तीसरा सोमवार: 28 जुलाई 2025
- चौथा सोमवार: 4 अगस्त 2025
सावन में क्या करें?
- प्रतिदिन शिवलिंग का अभिषेक करें (दूध, जल, शहद आदि से).
- सोमवार को उपवास रखें और सात्विक आहार लें.
- “ॐ नमः शिवाय” और “महामृत्युंजय मंत्र” का जाप करें.
- शिव आरती का नियमित रूप से पाठ करें.
- ब्रह्मचर्य का पालन करें और संयमित जीवन जिएं.
- ज़रूरतमंदों को दूध या उससे बने पदार्थों का दान करें.
सावन में क्या नहीं करना चाहिए?
- मांसाहार और अधिक तामसिक भोजन से परहेज करें.
- क्रोध, झगड़ा और कटु शब्दों से बचें.
- शिवलिंग पर केतकी के फूल और हल्दी चढ़ाने से बचें.
- दिन में सोना वर्जित माना गया है.
- भोलेनाथ की कृपा पाने का विशेष अवसर
अगर आप भी जानना चाहते हैं अपनी जन्मकुंडली, वास्तु दोष समाधान या व्रत-त्योहारों से जुड़ी जानकारी, तो संपर्क करें:
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594 | 9545290847