27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shubh Vivah Muhurat In July 2024: जुलाई में शादी-विवाह के लिए सिर्फ 5 शुभ मुहूर्त, शुक्र के उदय होते ही गूंजेंगी शहनाइयां

Shubh Vivah Muhurat In July 2024: जुलाई में छह दिन विवाह के शुभ मुहूर्त बन रहे हैं, इसके बाद अगस्त-सितंबर के बीच कोई मुहूर्त नहीं है. 28 अप्रैल को अस्त हुए शुक्र देव 5 जुलाई को फिर से उदित होंगे, जबकि देव गुरु बृहस्पति 2 जून को ही उदित हो गए है. ज्योतिष में इन दोनों ग्रहों को विवाह के लिए विशेष महत्वपूर्ण माना जाता है, इनके उदय होने से शादियों के लिए शुभ समय की शुरुआत हो जाती है.

Shubh Vivah Muhurat In July 2024: दो महीने के लंबे इंतजार के बाद अब फिर से शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. मई और जून में शादी के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं था, जिससे इन महीनों में शादियां नहीं हो सकीं. लेकिन जुलाई के आगमन के साथ ही शहनाइयों की गूंज सुनाई देने लगेगी, क्योंकि इस महीने के पहले पखवाड़े में शादी के पांच शुभ मुहूर्त हैं. 17 जुलाई से देवशयनी एकादशी के साथ चातुर्मास शुरू हो जाएगा, जिससे शादियों पर चार महीने का ब्रेक लग जाएगा, जो नवंबर में देवउठनी एकादशी के साथ समाप्त होगा. बता दें कि नौ जुलाई से 17 जुलाई तक विवाह के 5-6 मुहूर्त उपलब्ध रहेंगे. उसके बाद 16 जुलाई से 11 नवंबर तक चातुर्मास होने के कारण कोई विवाह मुहूर्त नहीं है. 12 नवंबर से 15 दिसंबर तक 15-16 शुभ विवाह मुहूर्त बनेंगे. इस साल मई व जून में विवाह मुहूर्त न होने के कारण दो माह तक सन्नाटा रहेगा…

शुक्र के उदित होने से विवाह के लिए शुभ समय

बृहस्पति और शुक्र ग्रह के अस्त होने के कारण मई और जून में विवाह के लिए कोई शुभ समय नहीं था, जिसके चलते शादियों की संख्या बेहद कम रही. यहां तक कि अक्षय तृतीया पर भी केवल कुछ ही शादियां हो सकीं, जबकि यह एक शुभ मुहूर्त था. 28 अप्रैल को अस्त हुआ शुक्र ग्रह 5 जुलाई को फिर से उदित होगा, जबकि बृहस्पति 2 जून को उदित हो चुके है. इन दोनों ग्रहों का विवाह के लिए विशेष महत्व माना जाता है, और उनके उदित होने से विवाह के लिए शुभ समय फिर से आ गया है.

जुलाई में 5 दिन का मुहूर्त


जुलाई में शादियों के लिए 5 शुभ मुहूर्त हैं. 9 जुलाई से विवाह समारोह फिर से आरंभ होंगे, और शादियां 9, 11, 12, 13 और 15 जुलाई को हो सकती हैं. इसके बाद, 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी के साथ देवताओं के शयन की अवधि शुरू हो जाएगी और चातुर्मास का आरंभ होगा, जिससे शादियों पर भी रोक लग जाएगी. इसके बाद, अगले 4 महीने तक विवाह पर प्रतिबंध रहेगा.

Also Read: Bhadra Rajyog: मिथुन राशि में बना भद्र राजयोग, इन 3 राशियों की बदलेगी किस्मत और करियर में होगी तरक्की

देवउठनी एकादशी से शुभ मुहुर्त

नवंबर में देवउठनी एकादशी पर देव उठने के साथ ही शादियों का सीजन फिर से शुरू हो जाएगा. नवंबर में विवाह के लिए 12, 13, 16, 17, 18, 22, 23, और 25 तारीखें शुभ मानी गई हैं. साल के आखिरी महीने, दिसंबर में भी शादियों के लिए अवसर मिलेंगे, क्योंकि तब विवाह के लिए 6 शुभ तिथियां होंगी.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel