22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Surya Grahan 2024: सूर्य ग्रहण को लेकर अमेरिका में क्यों फैल रहा इतना डर? इन क्षेत्रों में इमरजेंसी का ऐलान

Surya Grahan 2024: सूर्य ग्रहण चैत्र मास की अमावस्या तिथि में 8 अप्रैल दिन सोमवार को लगेगा. इस दिन सूर्य ग्रहण को लेकर अमेरिका के कई क्षेत्रों में चेतावनी जारी की गई है. आइए जानते है कि इस सूर्य ग्रहण को लेकर अमेरिका में क्यों इतना डर फैल रहा है.

Surya Grahan 2024: साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल दिन सोमवार को लगेगा. यह सूर्य ग्रहण चैत्र मास की अमावस्या तिथि में लग रहा है, जो अमेरिका के एक बड़े हिस्से में दिखाई देगा. यह एक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा, जिसमें सोलर मैक्सिमम भी नजर आएगा. अमेरिका में 8 अप्रैल को लगने वाले सूर्य ग्रहण को लेकर काफी हलचल है. अमेरिका के कई क्षेत्रों में आपातकाल का ऐलान कर दिया गया है. वहीं, फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने भी सूर्य ग्रहण को लेकर हवाई यातायात और हवाई अड्डों पर संभावित प्रभावों के बारे में चेतावनी जारी की है. नियाग्रा के अधिकारियों को डर है कि इस दिन बड़ी संख्या में लोग इस दुर्लभ नजारे के दीदार के लिए पहुंचेंगे. नियाग्रा क्षेत्रीय अध्यक्ष जिम ब्रैडली ने एक बयान में कहा कि नियाग्रा विस्मयकारी खगोलीय घटना को देखने के लिए इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है.

सोलर मैक्सिमम आएगा नजर

सूर्य का चुंबकीय क्षेत्र उलझी रस्सी के गोले की तरह होगा. सूर्य ग्रहण पूरे कोरोना में स्ट्रीमर्स नजर आएगा. वहीं लोगों को सूर्य से निकलने वाले चमकीले कर्ल के रूप में देखने को मिलेगा. इस ग्रहण को मेक्सिको से अमेरिका तक देखा जाएगा. सूर्य ग्रहण में सोलर मैक्सिमम भी नजर आएगा. सूर्य ग्रहण सोलर मैक्सिमम के समय लगने की वजह से खास होगा. इस साल के पहले सूर्य ग्रहण के दौरान आप बाहरी परत कोरोना को खूली आंखों से देख सकेंगे. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण करीब आठ मिनट का होगा. हालांकि सीधे सूर्य को देखने से आपकी आंखों को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है.

कितना खतरनाक होगा इस साल का पहला सूर्य ग्रहण?

जानकारों के अनुसार 08 अप्रैल के दिन लगने वाला सूर्य ग्रहण लोगों के लिए खतरनाक नहीं है, लेकिन अमेरिका में कई चेतावनियां जारी की जा रही हैं. खबरों के मुताबिक लोगों से ईंधन, भोजन और पानी का स्टॉक रखने के लिए कहा जा रहा है. इसके साथ ही कई आपातकालीन अधिकारियों ने स्कूल को बंद करने की चेतावनी दी है.

आपातकाल का क्या होगा असर?

अमेरिका के नियाग्रा क्षेत्र अपने कुछ कार्यक्रमों और सेवाओं में संशोधन कर 8 अप्रैल को सड़कों से यातायात को दूर रखने के लिए कुछ सुविधाओं को बंद करने का निर्णय लिया है. जानकारी के अनुसार, अमेरिका के कई इलाकों में सूर्य ग्रहण नजर आएगा. सूर्य ग्रहण को देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ पहुंच सकती है. भीड़ की वजह से स्थानीय परिवहन और आपातकालीन सेवाओं पर दबाव बढ़ सकता है, इसलिए लोगों को सलाह दी गई है कि सामान पहले से स्टॉक कर लें, जिससे आसपास सड़क पर कारों की संख्या कम रहे.

Chaiti Chhath Puja 2024: कब है चैती छठ पूजा? जानें नहाय खाय, पूजा विधि, पूजन सामग्री और सूर्य अर्घ्य का सही समय

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel