22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cricket: ईश्वर के साथ बल्ले की भी पूजा करता है ये खिलाड़ी, अन्य क्रिकेटर्स का दीवाली सेलीब्रेशन

अक्टूबर के आखिरी दिन दीपावली का त्यौहार पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया गया. सभी ने दीये जलाए, मंगलकामनाओं के साथ ईश्वर की पूजा की, पटाखे फोड़े. इस बीच तमाम क्रिकेटर्स ने भी अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दीपावली सेलीब्रेशन की तसवीरें साझा कीं.

भारतीय क्रिकेट के तमाम सितारे दीपावली पर अपने घर परिवार पर के साथ पर्व को सेलीब्रेट करते दिखाई दिए. भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अजिंक्य रहाणे समेत तमाम खिलाड़ियों ने पूजा अर्चना की. दीवाली के मौके पर सभी पारंपरिक अंदाज में दिखाई दे रहे थे. पूर्व कप्तान एम. एस. धोनी ने घर पर हवन भी किया. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई. Jhons नाम के ट्विटर (X) यूजर ने इसका वीडियो भी साझा किया है. आप भी देखें

लेकिन एक खिलाड़ी जिन्होंने भगवान की पूजा-अर्चना के साथ अपने बल्ले को भी वही स्थान दिया, जो वे ईश्वर को देते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा मुंबई रणजी टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने दीपावली पर अपनी फोटोज शेयर कीं जिसमें उनके पूजा घर में ईश्वर के साथ बल्ला भी रखा हुआ है. अजिंक्य के इस निर्णय से पता चलता है, कि वे क्रिकेट और भगवान को एक ही दर्जा देते हैं. शायद इसीलिए कहा जाता है, कि भारत में क्रिकेट एक खेल नहीं रिलीजन है. 

Image
अजिंक्य रहाणे ने साझा की अपने दीवाली सेलीब्रेशन की तसवीरें. Image credit: johns (x)

अन्य खिलाड़ियों की दीपावली सेलिब्रेशन की तसवीरें भी आई हैं, आप भी देखें. सभी फोटोज सोशल माडिया साइट्स से ली गई हैं. 

Gbmtx9Kakairatc
Ishant sharma, bhuvneshwar kumar and umesh yadav celebrating diwali together. Image credit: johns (x)

सचिन तेंदुलकर, स्मृति मंधाना, जसप्रीत बुमराह, पांड्या ब्रदर्स और टी20 कप्तान सूर्य कुमार यादव भी दीवाली सेलीब्रेशन मूड में नजर आए. देखें तसवीरें:

Gbsmoygakae8A3Q
Sachin tendulkar at his house celebrating diwali.
Gbpa5I Xqaavzzv
Jasprit bumrah with his wife sanjana ganeshan.
Gbsmoygakamqzms
Smriti mandhana at his house celebrating diwali.
Gbukvrxboaa9Ufq
T20 captain surya kumar yadav with his wife on diwali.

दीपावली के तुरंत बाद ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच शुरू हो गया है. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम द. अफ्रीका के दौरे पर निकलेगी जहां उसे 4 टी20 मैच खेलने हैं. भारत का ये दौरा 8 नवंबर से शुरू होगा.

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel