21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2022: ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने नेट पर लगाये बड़े-बड़े छक्के, देखें वीडियो और तस्वीरें

भारतीय टीम संयुक्त अरब अमीरात में लगातार अभ्यास कर रही है. बीसीसीआई अभ्यास के फोटो और वीडियो भी शेयर कर रहा है. ऋषभ पंत नेट्स पर बड़े-बड़े शॉट लगा रहे हैं. उनके साथ रवींद्र जडेजा ने भी बल्लेबाजी का अभ्यास किया. इससे पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा फॉर्म में नजर आ रहे थे.

शनिवार से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए भारत की तैयारियां जोरों पर हैं. शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नेट्स में ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी का एक वीडियो साझा किया और दोनों दक्षिणपूर्वी कुछ बड़े शॉट खेलते नजर आये. पंत और जडेजा दोनों को गेंद पर जोर से प्रहार करते देखा गया. दोनों ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपने शुरुआती मैच के लिए ऑन और ऑफ दोनों पक्षों को निशाना बनाया.

पंत और जडेजा का वीडियो वायरल

पंत और जडेजा ने कई तरह के शॉट दिखाए और वीडियो में अच्छा फुटवर्क भी दिखाया. इससे पहले बीसीसीआई ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के नेट्स पर गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमण का वीडियो भी शेयर किया था. बोर्ड ने भारत के नेट सत्र से कई तस्वीरें भी साझा कीं. जिसमें टीम इंडिया के गेंदबाज और बल्लेबाज नजर आ रहे हैं. भारत रविवार को दुबई में अपने पहले ग्रुप स्टेज मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा.

Also Read: Asia Cup 2022: ‘सोच रहा हूं आपकी तरह एक हाथ से शॉट लगाऊं’- पंत ने शाहीन अफरीदी से कही बात, देखें विडियो
पिछले साल पाकिस्तान से हारा था भारत

उसी स्थान पर 2021 टी-20 विश्व कप में भारत के पाकिस्तान के 10 विकेट से हारने के बाद से यह उनका पहला मुकाबला होगा. वह मैच भी विश्व कप मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की पहली जीत थी. भारत और पाकिस्तान के अलावा ग्रुप ए में हांगकांग को भी शामिल किया गया है. ग्रुप चरण से शीर्ष दो टीमें सुपर 4 चरण में जायेंगी.


शाहीन अफरीदी चोटिल

दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं, जिनमें से दो टीमें सुपर चार में जायेंगी. सुपर 4 चरण मुकाबले के बाद शीर्ष दो टीमें 11 सितंबर को फाइनल में खेलेंगी. इस भारत भारत और पाकिस्तान को ही प्रबल दावेदार माना जा रहा है. सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीतने का रिकॉर्ड भी भारत के ही नाम है. भारत-पाकिस्तान मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं. इधर, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट के कारण चूक गये हैं.

Also Read: Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले जानें कौन है किस पर भारी, देखें अबतक के रिकोर्ड्स

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel