22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच पर खतरा, आईसीसी ने डॉ रणदीप गुलेरिया से ली सलाह

दिल्ली के बढ़े वायु प्रदूषण के कारण सोमवार को होने वाले वर्ल्ड कप मैच पर खतरा मंडरा रहा है. सोमवार को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच होना है. इस बीच आईसीसी ने श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ रणदीप गुलेरिया से सलाह ली है कि मैच कैसे कराई जा सकती है.

दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण सोमवार को श्रीलंका-बांग्लादेश विश्व कप मैच पर खतरा मंडरा रहा है. इस बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने प्रसिद्ध श्वसन रोग विशेषज्ञ रणदीप गुलेरिया से सलाह मांगी है. आईसीसी सुनिश्चित करना चाहता है कि खेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हो. दिल्ली में पिछले चार दिनों से जहरीली धुंध की मोटी परत छाई हुई है, इस वजह से श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश के मैच को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) के कम से कम मंगलवार तक गंभीर श्रेणी में रहने की संभावना है.

आईसीसी ने दी जानकारी

मैच अधिकारी इस मामले पर सोमवार को निर्णय लेंगे. लेकिन आईसीसी ने खतरनाक वायु प्रदूषण से बचने के लिए पानी का छिड़काव करने और ड्रेसिंग रूम में ‘एयर प्यूरिफायर’ (हवा को साफ करने वाले यंत्र) लगाए हैं. आईसीसी के एक प्रवक्ता ने पीटीआई को बताया, ‘बीसीसीआई ने सोमवार के मुकाबले से पहले दिल्ली में स्थिति का आकलन करने और स्वतंत्र विशेषज्ञ सलाह प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ. रणदीप गुलेरिया की सेवाएं ली हैं.’

Also Read: IND vs SA: विराट कोहली को 37 रन पर मिला जीवनदान, महाराज की गेंद पर फंस गए थे ‘किंग’

एयर प्यूरिफायर लगाया गया

उन्होंने कहा, ‘डॉ गुलेरिया के मार्गदर्शन में, आयोजन स्थल की टीम पूरे दिन राहत पहुंचाने वाले कार्य करती रही जिसमें परिसर के चारों ओर पानी का छिड़काव और ड्रेसिंग रूम तथा मैच अधिकारियों के क्षेत्रों में एयर प्यूरिफायर लगाना शामिल है.’ इन कदमों से आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद मिली है. प्रवक्ता ने कहा, ‘स्टेडियम के भीतर एक्यूआई की पूरे दिन निगरानी की गई जो डॉ गुलेरिया द्वारा स्वीकार्य स्तर तक कम हो गई है.’

श्रीलंका ने नहीं किया अभ्यास

श्रीलंका ने शनिवार को खुले में अभ्यास नहीं करने का फैसला किया. बांग्लादेश ने कल शाम फिरोज शाह कोटला में मास्क पहनकर अभ्यास किया था. वायु प्रदूषण के कारण बांग्लादेश ने हालांकि शुक्रवार को अपना शुरुआती अभ्यास सत्र रद्द कर दिया था. बांग्लादेश की टीम आज दोपहर अभ्यास के लिए उतरी और बल्लेबाजों ने नेट पर अपने कौशल को निखारा.

Also Read: विराट कोहली : क्रिकेट से ज्यादा सोशल मीडिया पोस्ट से होती है कमाई! इतनी है रन मशीन की प्रॉपर्टी

मास्क पहनकर खिलाड़ियों ने किया अभ्यास

लिटन दास ने नेट पर सबसे अधिक समय बिताया जबकि मुश्फिकुर रहीम, नजमुल हुसैन शंटो ने भी अभ्यास किया लेकिन तेज गेंदबाज नेट अभ्यास में शामिल नहीं हुए. वायु प्रदूषण के कारण अधिकांश क्रिकेटर और सहयोगी स्टाफ मास्क पहने हुए थे. यह पहली बार नहीं है कि राष्ट्रीय राजधानी में ऐसी परिस्थितियों में कोई मैच हो रहा है.

2017 में भी ऐसी ही थी स्थिति

श्रीलंकाई खिलाड़ियों को 2017 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान मास्क पहनकर खेलना पड़ा था. बांग्लादेश के क्रिकेटरों ने भी 2019 में एक टी20 में ऐसा ही किया था. उस समय कई श्रीलंकाई खिलाड़ियों को सांस संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा था जबकि कुछ ने खतरनाक परिस्थितियों के कारण ड्रेसिंग रूम में उल्टी भी की थी.

भाषा इनपुट के साथ

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel