26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

T20 World Cup 2022: 30 के पार सिर्फ 2 निकले दमदार, बाकी फिसड्डी निकले चार

T20 Worldcup 2022 में इस बार टीम इंडिया में सीनियर खिलाड़ियों की भरमार थी. चाहे क्वालिफायर मैचों की बात करें या सेमीफाइनल की, 30 साल से ज्यादा उम्र के सीनियर खिलाड़ियों ने बैटिंग, बॉलिंग या फील्डिंग में अपने आपको सबसे आगे रखा. जूनियर खिलाड़ियों को सिर्फ टहलाने के लिए ऑस्ट्रेलिया ले गए.

Undefined
T20 world cup 2022: 30 के पार सिर्फ 2 निकले दमदार, बाकी फिसड्डी निकले चार 8

T20 Worldcup 2022 में इस बार टीम इंडिया में सीनियर खिलाड़ियों की भरमार थी. चाहे क्वालिफायर मैचों की बात करें या सेमीफाइनल की, 30 साल से ज्यादा उम्र के सीनियर खिलाड़ियों ने बैटिंग, बॉलिंग या फील्डिंग में अपने आपको सबसे आगे रखा. जूनियर खिलाड़ियों को सिर्फ टहलाने के लिए ऑस्ट्रेलिया ले गए. उन्हें एकाद मैच खिलाकर फुरसत कराने के साथ पूरी टीम की मिट्टी पलीत करा दी. जी हां, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विकेटकीपर-बॉलरों की. विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव भी इस क्लब में थे, जिन्होंने इज्जत बचा ली.

Undefined
T20 world cup 2022: 30 के पार सिर्फ 2 निकले दमदार, बाकी फिसड्डी निकले चार 9

Rohit Sharma

35 साल के रोहित शर्मा अभी टीम इंडिया के कप्तान है. वह अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. अक्टूबर में भारत में हुए टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी शानदार रही थी. लेकिन वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे में उनके बल्ले से सिर्फ एक पचासा निकला. वह भी नीदरलैंड जैसी कमजोर टीम के सामने.

Undefined
T20 world cup 2022: 30 के पार सिर्फ 2 निकले दमदार, बाकी फिसड्डी निकले चार 10

Dinesh Kartik

भारत के फिनिशर दिनेश कार्तिक सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं. वह 37 साल के हो चले हैं. विकेट कीपिंग और बल्लेबाजी में उनकी फॉर्म शानदार चल रही है. लेकिन इसे आगे बरकरार रख पाना स्थिति पर निर्भर करेगा.

Undefined
T20 world cup 2022: 30 के पार सिर्फ 2 निकले दमदार, बाकी फिसड्डी निकले चार 11

Bhuvneshwar Kumar

भुवनेश्वर कुमार भारत के पेस बॉलर हैं. उनकी उम्र 32 की हो चली है. T20 Cricket World Cup में उनकी गेंदबाजी खास कमाल नहीं दिखा सकी. कुछ मैचों में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया.

Undefined
T20 world cup 2022: 30 के पार सिर्फ 2 निकले दमदार, बाकी फिसड्डी निकले चार 12

Mohammed Shami

32 साल के Mohammed Shami भी पेस बॉलर हैं. T20 Cricket World Cup के कई मैचों में उन्हें खिलाया गया. उन्होंने टीम को सफलता भी दिलाई लेकिन सेमीफाइनल में कुछ खास रंग नहीं दिखा सके.

Undefined
T20 world cup 2022: 30 के पार सिर्फ 2 निकले दमदार, बाकी फिसड्डी निकले चार 13

Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव को Mr 360 का खिताब मिला. पूरे T20 Cricket World Cup Tournament में उनकी बल्लेबाजी चर्चा का केंद्र रही. टीम इंडिया को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में उनका योगदान सराहनीय रहा. लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में वह भी नहीं चल सके. इस टूर्नामेंट के साथ उन्होंने फास्टेस्ट 1000 रन भी पूरे किए. वह इस समय 32 साल के हैं.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel