23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

World Cup Points Table: जीत के बावजूद बांग्लादेश और पाकिस्तान से पिछड़ा भारत, प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर

ऑस्ट्रेलिया से धमाकेदार जीत के बाद भी भारत प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान से पिछड़ गया है. भारत प्वाइंट्स टेबल में दो अंक लेकर +0.883 के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. जबकि नीदरलैंड को 81 रन से हराकर पाकिस्तान की टीम 2 अंक लेकर तीसरे स्थान पर बनी हुई है.

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 Points Table) धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रहा है. टूर्नामेंट में शामिल सभी 10 टीमें अपना-अपना पहला मैच खेल चुकी हैं. रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की. अब जब सभी टीमें एक-एक मैच चुकी हैं, तो प्वाइंट्स टेबल का क्या हाल है, टीमें कहां और किस स्थान पर हैं, ये जानना बहुत जरूरी है. तो आइये आंकड़ों पर गौर करें.

ऑस्ट्रेलिया से जीत के बाद भी पाकिस्तान से पिछड़ा भारत

ऑस्ट्रेलिया से धमाकेदार जीत के बाद भी भारत प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान से पिछड़ गया है. भारत प्वाइंट्स टेबल में दो अंक लेकर +0.883 के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. जबकि नीदरलैंड को 81 रन से हराकर पाकिस्तान की टीम 2 अंक लेकर तीसरे स्थान पर बनी हुई है. पाकिस्तान नेट रन रेट के आधार पर भारत से आगे है. पाकिस्तान का नेट रन रेट +1.620 है.

Undefined
World cup points table: जीत के बावजूद बांग्लादेश और पाकिस्तान से पिछड़ा भारत, प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर 3

इंग्लैंड पर धमाकेदार जीत के बाद न्यूजीलैंड प्वाइंट्स टेबल में अब भी टॉप पर

वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने गत चैंपियन इंग्लैंड को 9 विकेट से रौंद डाला. इंग्लैंड को पहले 50 ओवर में 9 विकेट पर 282 रन पर रोक दिया, फिर बल्लेबाजी करते हुए महज 36.2 ओवर में 1 विकेट खोकर 283 रन बनाकर मैच जीत लिया. इंग्लैंड पर धमाकेदार जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम +2.149 नेट रन रेट के आधार पर दो अंक लेकर टॉप पर बनी हुई है.

Also Read: World Cup 2023: हैदराबाद में न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स  के बीच टक्कर, मैच के साथ यहां के इन फूड्स को करें ट्राई

श्रीलंका को 102 रन से रौंदकर दक्षिण अफ्रीका नंबर दो पर

श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस वर्ल्ड कप का सबसे धाकड़ मैच खेला गया. दिल्ली में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 428 रन का पहाड़ जैसा रन बनाया. फिर श्रीलंका को 44.5 ओवर में 326 रन पर ढेर कर दिया. इस धमाकेदार जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका +2.040 नेट रन रेट के साथ दो अंक लेकर नंबर दो पर पहुंच गया.

Also Read: World Cup 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, कोहली, वॉर्नर चमके

भारत से आगे बांग्लादेश

प्वाइंट्स टेबल में इस समय बांग्लादेश की टीम भारत से भी आगे है. बांग्लादेश +1.438 के साथ दो अंक लेकर चौथे स्थान पर है. दरअसल बांग्लादेश अपने पहले मैच में अफगानिस्तान पर 6 विकेट की धमाकेदार जीत दर्ज की थी. बांग्लादेश ने पहले अफगानिस्तान को 37.2 ओवर में 156 रन पर ऑल आउट कर दिया, फिर 34.4 ओवर में चार विकेट खोकर 158 रन बनाकर मैच जीत लिया.

Also Read: World Cup 2023: विराट कोहली और केएल राहुल बने तारणहार, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा

प्वाइंट्स टेबल में इंग्लैंड सबसे आखिरी स्थान पर

प्वाइंट्स टेबल में गत वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की टीम 10वें स्थान पर है. उसका फिलहाल सबसे खराब -2.149 नेट रन रेट है. उसके ऊपर नंबर 9 पर श्रीलंका की टीम -2.040 नेट रन रेट के साथ बनी हुई है. 8वें स्थान पर नीदरलैंड (-1.620 नेट रन रेट), 7वें स्थान पर अफगानिस्तान (-1.438 नेट रन रेट) और 6ठे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया (-0.883 नेट रन रेट) है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel