22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Champions Trophy 2025 का शेड्यूल हुआ वायरल, भारत-पाक को एक ग्रुप में मिली जगह

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान पूरे जोर शोर के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारी में जुटा हुआ है. चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान ने शेड्यूल भी तैयार कर लिया है. मगर शेड्यूल जारी होने से पहले ये वायरल हो गया है.

Champions Trophy 2025 को लेकर पाकिस्तान पूरी तैयारी में जुटी हुई है. अगले साल होने वाला चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा. जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि पिछले महीने ही भारतीय टीम को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. भारतीय टीम ने फिर एक बार टी20 विश्व कप ट्रॉफी को अपने नाम किया है. भारतीय टीम की निगाह अब अगले साल होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में टिकी हुई है. मगर सभी को अभी तक ये समझ में  नहीं आ रहा है कि क्या भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगी? बीसीसीआई के सचिव जय शाह पहले ही कह चुके हैं कि भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी.

Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी का शेड्यूल हुआ वायरल

बता दें, पाकिस्तान पूरे जोर शोर के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारी में जुटा हुआ है. चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान ने शेड्यूल भी तैयार कर लिया है. साथ ही इस शेड्यूल को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी और इसके सदस्य देशों को मंजूरी के लिए भेजा दिया है. सब जगह से हरी झंडी मिलने के बाद इसे जारी किया जाएगा. मगर उससे पहले ही यह शेड्यूल वायरल हो गया है. बता दें, ब्रिटेन के एक अखबार दी टेलीग्राफ ने इसे छाप दिया है. इसके मुताबिक, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज कराची में 19 फरवरी को होगा. ओपनिंग मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. साथ ही शेड्यूल के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है.

Champions Trophy 2025: भारत- पाकिस्तान को मिली ग्रुप-ए में जगह

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें भाग ले रही है. जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को एक साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. जबकि अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड को ग्रुप-बी में रखा गया है. ये सभी मुकाबले 29 दिन तक खेले जाएंगे. जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले भी शामिल है. वायरल शेड्यूल के मुताबिक, भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले लाहौर में ही खेलेगी. टीम का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश और दूसरा मैच 23 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा. जबकि भारतीय टीम को अपना तीसरा और ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ 1 मार्च को खेलना है.

Champions Trophy 2025: भारत के लिए सेमीफाइनल भी शिफ्ट किया जाएगा

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले 5 और 6 मार्च को खेले जाएंगे. जबकि 19 मार्च को खिताबी टक्कर होनी है. यह सेमीफाइनल मुकाबले कराची और रावलपिंडी में होने हैं. मगर भारतीय टीम टॉप-4 में पहुंचती है, तो वो अपना सेमीफाइनल लाहौर में ही खेलेगी. भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल शिफ्ट कर दिया जाएगा. हालांकि देखने वाली बात ये भी है कि अभी तक BCCI ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने पर सहमति नहीं दी है. भारतीय टीम ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी पिछली बार 2017 में हुई थी, तब पाकिस्तान विजेता बना था. उसने फाइनल में भारत को हराया था. 

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel