23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Corona Vaccine : इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले विराट कोहली और इशांत शर्मा ने लगवायी कोरोना वैक्सीन, लोगों से की खास अपील

Virat Kohli get corona vaccine, team indian England tour, Ishant Sharma get corona vaccine, special appeal to people देश में एक ओर जहां कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं दूसरी ओर देश में इससे बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है. कोरोना के चलते आईपीएल 2021 बीच में ही स्थगित होने के बाद लगातार टीम इंडिया के खिलाड़ी वैक्सीन की डोज ले रहे हैं.

देश में एक ओर जहां कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं दूसरी ओर देश में इससे बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है. कोरोना के चलते आईपीएल 2021 बीच में ही स्थगित होने के बाद लगातार टीम इंडिया के खिलाड़ी वैक्सीन की डोज ले रहे हैं.

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सबसे पहले कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया, उसके बाद अजिंक्य रहाणे ने. अब खबर है टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने भी वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है.

विराट कोहली ने वैक्सीन लगाते अपनी तसवीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया, तो इशांत शर्मा ने भी अपनी पत्नी प्रतिमा के साथ वैक्सीन लेते हुए तसवीर शेयर की.

इशांत ने ट्वीट किया और लिखा, इसके लिये आभारी हूं तथा इस काम में लगे सभी लोगों का भी आभार व्यक्त करता हूं. व्यवस्था के सुचारू संचालन से खुशी हुई. सभी जल्द से जल्द टीका लगवायें.

Also Read: IPL 2021 : सकारिया के बाद अब इस क्रिकेटर के पिता का कोरोना से निधन, मुंबई इंडियंस ने दी श्रद्धांजलि

मालूम हो इससे पहले भारतीय उप कप्तान अजिंक्य रहाणे, तेज गेंदबाज उमेश यादव और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पहले ही टीका लगवा चुके हैं. भारतीय टीम दो जून को इंग्लैंड के साढ़े तीन महीने के दौरे पर रवाना होगी. इससे पहले बीसीसीआई सभी खिलाड़ियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दिलायेगा.

Also Read: कोरोना के खिलाफ जंग में इतने रुपये दान कर बुरे फंसे चहल, सोशल मीडिया में हो गये ट्रोल

गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे में सबसे पहले टीम इंडिया 18 जून को न्यूजीलैंड के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेगी, फिर उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel