27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus: मास्क पहने नजर आये विराट कोहली, लोगों से कही ये खास बात

Coronavirus: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मजबूत बने रहिये और सभी ऐहतियाती कदम उठाकर कोविड-19 से बचें.

कोरोना वायरस का खतरा भारत में बढ़ता जा रहा है. देश में इस वायरस की चपेट में आकर जहां दो लोग जान गंवा चुके हैं, वहीं 80 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं. कोरोना वायरस से जागरुक करने के लिए बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट तक के सितारे लोगों को सलाह देते नजर आ रहे हैं. इन सितारों में एक नाम क्रिकेटर विराट कोहली का भी जुड़ गया है.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिये देशवासियों को सभी जरूरी ऐहतियात बरतने का संदेश दिया जिससे पूरी दुनिया में 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में भी वायरस का खतरा बढ़ रहा है जिसके कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे शृंखला और इंडियन प्रीमियर लीग सहित सभी खेल गतिविधियां निलंबित कर दी गयी हैं.

कोहली ने शनिवार को ट्वीट किया- मजबूत बने रहिये और सभी ऐहतियाती कदम उठाकर कोविड-19 से बचें. सुरक्षित रहिये, सतर्क रहिये और सबसे अहम बात है कि उपचार से बेहतर है बचाव करना. सभी अपना ध्यान रखिये. आपको बता दें कि शुक्रवार को कोहली मास्क पहने कैमरे में कैद किये गये थे.

दरअसल टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मास्क लगाये लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर नजर आये. यह तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कोहली सीरीज के दूसरे वनडे इंटरनेशनल के लिए अपनी टीम के साथियों संग पहुंचे लेकिन बाद में इस सीरीज के शेष दोनों मैचों को रद्द कर दिया गया.

ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड शृंखला रद्द

इधर , कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच चैपल-हैडली वनडे शृंखला के बचे हुए दो मैच शनिवार को रद्द कर दिये गये. बताया जा रहा है कि मेहमान टीम को कोरोना वायरस महामारी के चलते यात्रा संबंधित नयी पांबदियों से बचने लिये जल्दी स्वदेश रवाना होना होगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलया ने अपने एक बयान में कहा कि न्यूजीलैंड सरकार की ताजा यात्रा पांबदियों को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को सलाह दी गयी कि न्यूजीलैंड टीम तुरंत स्वदेश लौट जायेगी.

भारत और दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज रद्द

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ और कोलकाता में होने वाले आखिरी दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच कोरोना वायरस के कहर के कारण शुक्रवार को रद्द कर दिये गये. इस वैश्विक महामारी के कारण विश्व भर में अभी तक कई खेल प्रतियोगिताएं रद्द कर दी गयी हैं. बीसीसीआइ अधिकारी ने कहा कि आइपीएल को स्थगित कर दिया गया है और इस समय ही समझदारी है कि इस सीरीज को रद्द कर दिया जाये. देश गंभीर महामारी का सामना कर रहा है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel