Kedar Jadhav: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव ने अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी है. मंगलवार को उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया और राजनीति में एंट्री कर ली.
केदार जाधव का क्रिकेटर करियर
केदार जाधव का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहुत लंबा नहीं रहा. उन्होंने भारत की ओर से 73 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें दो शतक और 6 अर्धशतक की मदद से कुल 1389 रन बनाया है. 52 पारियों में जाधव ने अपने वनडे करियर में 141 चौके और 24 छक्के भी लगाए. उन्होंने 16 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे करियर की शुरुआत की थी. डेब्यू मैच में जाधव ने 24 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 20 रन की पारी खेली थी. केदार जाधव ने आईपीएल भी 95 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 81 पारियों में 4 अर्धशतक की मदद से कुल 1208 रन बनाए. जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 69 रन रहा है. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल खेला है.
बीजेपी ज्वाइन करने के बाद क्या बोले क्रिकेटर केदार जाधव?
भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव ने कहा, “2014 से जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है, उन्हें जिस तरह का प्यार और समर्थन मिला है, जिस तरह की उपलब्धियां पीएम मोदी और सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हासिल की हैं, मैं इसे बहुत प्रेरणादायक मानता हूं. मेरा लक्ष्य उनके पदचिन्हों पर चलना है और भाजपा के लिए जो भी छोटा-मोटा योगदान हो सके, वह करना है. मुझे पूरा विश्वास है कि मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, मैं उसे पूरी ईमानदारी से निभाने की कोशिश करूंगा.”
केदार जाधव के बीजेपी ज्वाइन करने पर क्या बोले बावनकुले?
महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, “केदार जाधव जी एक राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी हैं, अगर आप उनका इंस्टाग्राम या फेसबुक चेक करें तो उनके बहुत सारे प्रशंसक हैं. अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद उनके फैन्स भी इस बात की सराहना करेंगे कि उन्होंने विकसित भारत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विकसित महाराष्ट्र के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ हाथ मिलाया है.”