23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2021 : धौनी और रैना आईपीएल 2021 खेलेंगे या नहीं ? CSK ने दिया बड़ा अपडेट, भज्जी का छूटा साथ

CSK, Suresh Raina, IPL 2021, Mahendra Singh Dhoni, Chennai Super Kings चेन्नई सुपर किंग्स और थाला महेंद्र सिंह धौनी के फैन्स के लिए बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि आईपीएल 2021 में धौनी सीएसके लिए कप्तानी करते नजर आएंगे. टीम ने माही को एक बार फिर से टीम की कमान सौंपने की तैयारी कर ली है.

चेन्नई सुपर किंग्स और थाला महेंद्र सिंह धौनी के फैन्स के लिए बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि आईपीएल 2021 में धौनी सीएसके लिए कप्तानी करते नजर आएंगे. टीम ने माही को एक बार फिर से टीम की कमान सौंपने की तैयारी कर ली है.

दरअसल यह खबर अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से चल रही है. बताया जा रहा है कि फ्रेंचाइजी ने यह तय कर लिया है 2021 आईपीएल में भी महेंद्र सिंह धौनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान होंगे.

इसके साथ ही सीएसके ने सुरेश रैना को रिटेन करने का भी फैसला कर लिया है. हालांकि 2021 में टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह सीएसके के लिए खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे. भज्जी ने इसके बारे में पहले ही ट्वीट कर बता दिया है कि सीएसके के साथ उनका कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो चुका है.

गौरतलब है कि तीन बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2020 आईपीएल बेहद खराब रहा. धौनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 13 में नॉकआउट से ही बाहर हो गयी. आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब चेन्नई की टीम नॉकआउट से बाहर हो गयी.

Also Read: हरभजन सिंह का चेन्नई सुपर किंग्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म, ट्‌वीट कर कही ये बात …

आईपीएल 2020 चेन्नई के लिए शुरू से ही ठीक नहीं रहा. कोरोना के कारण यूएई में खेले गये टूर्नामेंट में चेन्नई के कई खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गये और कई खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अपना नाम वापस ले लिया. चेन्नई के सबसे धाकड़ खिलाड़ी सुरेश रैना यूएई जाकर भी आईपीएल नहीं खेल पाये और बीच में ही स्वदेश लौट आये. रैना की वापसी के बाद कई खबरें आयीं, जिसमें दावा किया गया कि धौनी से विवाद के बाद रैना ने टूर्नामेंट बीच में छोड़ दिया. हालांकि बाद में पता चला कि रैना निजी कारणों से आईपीएल नहीं खेल पाये. वहीं हरभजन सिंह ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था.

रैना का आईपीएल 2020 में न खेलना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भारी पड़ा. टूर्नामेंट में जब चेन्नई की स्थिति खराब होने लगी तो फैन्स को रैना की याद आने लगी थी. अब जब उनके रिटेन होने की खबर आ रही है कि सीएसके के फैन्स काफी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं धौनी को एक बार फिर से आईपीएल में देखना भी फैन्स के लिए काफी दिलचस्प होगा. मालूम हो धौनी की अगुआई में चेन्नई की टीम ने तीन बार आईपीएल का खिताब जीता है.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel