22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ENG vs IND T20: इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा होगा भारत का प्लेइंग XI, कार्तिक-पंत में किसको मिलेगा मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला आज शाम सात बजे से खेला जायेगा. पहला मैच जीतकर रोहित शर्मा की सेना पूरे जोश में है. विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत जैसे सीनियर खिलाड़ियों की भी वापसी हो चुकी है. हालांकि युवा क्रिकेटर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

भारत की इंग्लैंड में तीन मैचों के टी-20 आई दौरे की शुरुआत बहुत मजबूत रही. हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत ने इंग्लैंड को 50 रनों से हराया. इस मैच में टीम ने सभी क्षेत्र में मजबूत प्रदर्शन किया. क्योंकि बल्लेबाजों ने महत्वपूर्ण रन बनाए और सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को जीत के करीब भी नहीं फटकने दिया. हार्दिक पांड्या ने चार विकेट चटकाये और अर्धशतक भी जड़ा.

कप्तान रोहित शर्मा ने बनाये 24 रन

कप्तान के रूप में रोहित शर्मा ने 24 (14) के साथ भारत को अच्छी शुरुआत दिलायी, रोहित अच्छे टच में दिख रहे थे लेकिन मोईन अली की एक गेंद पर उनके बल्ले का किनारा लगा और जोस बटलर ने कैच पकड़ा लिया. उनके सलामी जोड़ीदार ईशान ईशान किशन थे, जो वापसी कर रहे विराट कोहली या संभावित रूप से ऋषभ पंत के लिए अपनी जगह खो सकते हैं.

Also Read: IND vs ENG T20 Highlights: भारत ने इंग्लैंड को 50 रन से रौंदा, अर्धशतक के साथ हार्दिक पांड्या के 4 विकेट
मध्यक्रम पर होगी सबकी निगाहें

मध्यक्रम इंग्लैंड के आक्रमण के खिलाफ शो का स्टार था. दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव दोनों ने बहुत तेज गति से रनों का योगदान दिया और हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक बनाया. पांड्या की दोहरी क्षमता और नयी परिपक्वता ने उन्हें टीमशीट में पहले नामों में से एक बना दिया. दिनेश कार्तिक आईपीएल और राष्ट्रीय रंग में बेहद प्रभावशाली फॉर्म में हैं, लेकिन उन्हें प्रतिभाशाली ऋषभ पंत से खतरा है, जो एजबेस्टन में एक अविश्वसनीय टेस्ट मैच खेल कर आ रहे हैं.

रवींद्र जडेजा की हुई वापसी

रवींद्र जडेजा की अनुपस्थिति में अक्षर पटेल एक विश्वसनीय प्रदर्शन रहे हैं, लेकिन सीनियर ऑलराउंडर के फिर से फिट होने के कारण, अक्षर को निचले क्रम में अनुभव और बेहतर बल्लेबाजी क्षमता से चूकना पड़ सकता है. गेंदबाजी आक्रमण पर नजर रखना दिलचस्प होगा. भुवनेश्वर कुमार का फॉर्म ऐसा रहा है कि वह अजेय हो गये हैं. पहले मैच में उन्होंने जोस बटलर को भनक भी नहीं लगने दी और बोल्ड कर दिया. इसका मतलब यह होगा कि अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल में से किसी एक को चूकना होगा. क्योंकि जसप्रीत बुमराह वापस आ गये हैं.

Also Read: IND vs ENG T20: रोहित शर्मा ने तोड़ा विराट कोहली का शानदार रिकॉर्ड, कप्तानी में भी बनायी खास पहचान
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

सलामी बल्लेबाज : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली.

मध्य क्रम : दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या.

निचला क्रम : हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक / ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा.

स्पिन गेंदबाज : रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल.

तेज गेंदबाज : भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel