22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ENG vs IND T20: इंग्लैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती है रोहित शर्मा की प्लेइंग XI, पहला टी-20 मुकाबला आज

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला आज खेला जायेगा. कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद कप्तान रोहित शर्मा लौट आये हैं. जोस बटलर इंग्लैंड का नेतृत्व करेंगे. आयरलैंड दौरे पर गयी भारतीय टीम आज मैदान पर दिखेगी. विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.

निर्णायक एजबेस्टन टेस्ट मैच अब समाप्त होने के बाद भारत और इंग्लैंड का ध्यान आगामी सीमित ओवरों की सीरीज पर होगा. भारत बर्मिंघम में हार की निराशा से मजबूत वापसी करते हुए टी-20 आई और एकदिवसीय सीरीज में कुछ संकटमोचन खिलाड़ियों की तलाश करेगा. पहला टी-20 मुकाबला आज साउथेम्प्टन के एजेस बाउल में शुरू होगी. इसमें भारत उसी टीम के साथ होगा जिसने हार्दिक पांड्या की अगुवाई में जून में दो मैचों के लिए आयरलैंड का दौरा किया था.

रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी

इस टीम में कोराना संक्रमण के उबर चुके कप्तान रोहित शर्मा एक अतिरिक्त सदस्य होंगे. इंग्लैंड अपने नये कप्तान जोस बटलर के साथ एक मजबूत सफेद गेंद वाली टीम के साथ मैदान में होगा, जिसका सामना रोहित शर्मा की सेना करेगी. इंग्लैंड की टीम में जेसन रॉय और लियाम लिविंगस्टोन जैसे पावर हिटर भी होंगे. एजबेस्टन टेस्ट में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ी इस मैच में नहीं होंगे, लेकिन दूसरे और तीसरे मैच में उनकी वापसी होगी.

Also Read: Rohit Sharma: छुट्टियां मनाने मॉलदीव पहुंचे रोहित शर्मा, पेरिस में मस्ती कर रहे पुजारा, रोमांटिक तस्वीरें
सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया आराम

ऋषभ पंत, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. पहले टी-20 मैच में हार्दिक पांड्या और फिर दिनेश कार्तिक के नेतृत्व में डर्बीशायर और नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ दो वॉर्म अप मैच में खेलने वाली टीम के आने की संभावना है. सलामी बल्लेबाजों में से एक को रोहित शर्मा के लिए प्रतिस्थापित किया जायेगा. ईशान किशन के साथ शीर्ष पर दाएं-बाएं संयोजन सुनिश्चित करने का विचार होगा.

दीपक हुड्डा पर होगी निगाहें

पूरी तरह से प्रभावशाली दीपक हुड्डा के आयरलैंड के खिलाफ एक शतक के बाद तीसरे नंबर पर अपना स्थान बनाए रखने की संभावना है. सूर्यकुमार यादव को चार नंबर पर रखने के लिए एक शर्त यह होगी कि हार्दिक पांड्या पांच पर और दिनेश कार्तिक छह पर टीम के लिए विस्फोटक बल्लेबाजी करेंगे. नंबर सात का स्थान दिलचस्प होगा. यह देखना होगा कि रोहित दो स्पिनर के साथ आते हैं या एक. हर्षल पटेल एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं.

Also Read: IND vs ENG: रोहित शर्मा ने कोरोना को दी मात, अब नेट पर मचा रहे हैं धमाल, देखें प्रैक्टिस का VIDEO
ऐसी होगी टीम इंडिया

सलामी बल्लेबाज : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन.

शीर्ष क्रम : दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या.

मध्य क्रम : हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल.

पावर हिटर : हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक.

तेज गेंदबाज : भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान.

स्पिन गेंदबाज : अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल.

भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel