23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ENG Vs NZ Weather Forecast: इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम, देखें पिच और वेदर रिपोर्ट

ENG Vs NZ Weather Forecast: नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है. हालांकि तेज गेंदबाजों को शुरुआत में कुछ सीम और स्विंग मिल सकता है, जो बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है.

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आज वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच के साथ ही क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज भी हो जाएगा. दोनों टीमें भिड़ंत के लिए तैयार हैं. तो आइये मैच से जुड़ी हर जानकारी जानें. जैसे मैच के दौरान मौसम कैसा रहेगा. पिच से किसे मदद मिलने की उम्मीद है. संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी होगी.

अहमदाबाद मौसम पूर्वानुमान

देश भर के कई क्षेत्रों में इस समय जमकर बारिश हो रही है, लेकिन अच्छी खबर है कि अहमदाबाद में आज बारिश होने की उम्मीद नहीं है. 36 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम तापमान के साथ मौसम खुशनुमा रहने की उम्मीद की जा रही है. आर्द्रता का स्तर 51% पर रहेगा, जबकि 11 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हल्की हवा चिलचिलाती धूप राहत प्रदान करेगी.

Also Read: World Cup 2023: वर्ल्ड कप में कई रिकॉर्ड्स दांव पर, रोहित शर्मा सहित ये स्टार खिलाड़ी रचेंगे इतिहास

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है. हालांकि तेज गेंदबाजों को शुरुआत में कुछ सीम और स्विंग मिल सकता है, जो बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है. वे मैदान पर कुछ समय बिताने के बाद खुलकर शॉट खेल सकते हैं. टॉस जीतने वाली टीमें गेंदबाजी चुनना पसंद करेंगी. इस मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 212 रहा है.

Also Read: वर्ल्ड कप 2023: खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी के बाद अहमदाबाद में बढ़ाई गई सुरक्षा, तैनात रहेंगे 3500 जवान

मैच कितने बजे खेला जाएगा, टॉस का टाइम क्या है

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में आज दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. जबकि टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा.

Also Read: World Cup 2023: चार वर्ल्ड कप के बाद धोनी के बिना पहली बार मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, क्या होगी चुनौती

फ्री में कहां देखें न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का मैच लाइव

इंग्लैंड और न्यूजलैंड के मैच के साथ-साथ वर्ल्ड कप 2023 के सारे मैच को आप घर पर फ्री में देख सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप इंस्टाल करना होगा. हॉटस्टार पर आप वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैच फ्री में देख सकेंगे. ओटीटी के अलावा टीवी पर मैच आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल नंबर 1 पर देख सकते हैं.

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स/हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड.

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेवोन कॉनवे, विल यंग, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम/रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel