28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ENG vs PAK : इंग्लैंड क्रिकेट पर कोरोना का कहर, पाक सीरीज के लिए चुननी पड़ी नयी टीम, 9 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

ENG vs PAK : ब्रिटेन में एक ओर कोरोना के खिलाफ लगाये गये लॉकडाउन में सभी तरह की पाबंदियां जहां खत्म कर दी गयी हैं, वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम कोरोना की कहर से कराह रहा है. तीन खिलाड़ियों और 4 स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पूरी टीम इस समय सेल्फ आइसोलेशन में चली गयी है.

ENG vs PAK : ब्रिटेन में एक ओर कोरोना के खिलाफ लगाये गये लॉकडाउन में सभी तरह की पाबंदियां जहां खत्म कर दी गयी हैं, वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम कोरोना की कहर से कराह रहा है. तीन खिलाड़ियों और 4 स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पूरी टीम इस समय सेल्फ आइसोलेशन में चली गयी है.

जबकि इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला के साथ इतने ही मैचों की टी20 शृंखला खेलनी है. पाकिस्तान दौरे की शुरुआत गुरुवार को कार्डिफ में खेले जाने वाले पहले एकदिवसीय मैच से होगी.

Also Read: ICC ODI Rankings : मिताली का आईसीसी रैंकिंग में तीन साल बाद फिर से नंबर वन पर ‘राज’, चार स्थान की लंबी छलांग

श्रीलंका के खिलाफ ब्रिस्टल में खेले गये एकदिवसीय मैच के बाद सोमवार को खिलाड़ियों के नमूने लिये गये थे, जिसकी जांच में तीन खिलाड़ी और चार सहयोगी सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गये. संक्रमण की चपेट में आने वाले किसी का नाम हालांकि नहीं बताया गया है.

इंग्लैंड की नयी टीम में 9 खिलाड़ी करेंगे वनडे में डेब्यू

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए चुनी गयी नयी टीम में 9 खिलाड़ी ऐसे है जो पहली बार राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बने हैं. बेन स्टोक्स इस टीम के कप्तान होंगे जबकि नियमित कोच क्रिस सिल्वरवुड की टीम में वापसी हो रही है.

वह श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की शृंखला के दौरान छुट्टी पर थे. मुख्य टीम के ज्यादातर सदस्यों के 16 जुलाई से शुरू होने वाली टी20 शृंखला के लिए वापसी करने की संभावना है.

ईसीबी के क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स ने कहा, हमें मजबूर होकर सभी खिलाड़ियों और प्रबंधन टीम को बदला पड़ा. इसे पूरा करने के लिए जिस तरह हर कोई एकजुट हुआ उस पर मुझे गर्व है. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि पॉजिटिव आये ज्यादातर सदस्यों में से अधिकांश में इसके लक्षण नहीं है, लेकिन कुछ लोग अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं.

टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेक बॉल, डैनी ब्रिग्स, ब्रायडन कार्से, जैक क्राउली, बेन डकेट, लुईस ग्रेगरी, टॉम हेल्म, विल जैक, डैन लॉरेंस, साकिब महमूद, डेविड मलान, क्रेग ओवरटन, मैट पार्किंसन, डेविड पायने, फिल साल्ट , जॉन सिम्पसन, जेम्स विंस.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel