26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

World Cup 2023: वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले पांच बल्लेबाज, देखें रिकॉर्ड्स

क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट ICC वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है. खेल प्रेमी अपनी पसंदीदा टीमों और खिलाड़ियों को फिर से एक्शन में देखने के लिए उत्साहित हैं. इस टूर्नामेंट में अबतक केवल छह टीमों ने खिताब जीता है.

Undefined
World cup 2023: वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले पांच बल्लेबाज, देखें रिकॉर्ड्स 8

2023 विश्व कप (World Cup 2023) में दुनिया की 10 टॉप क्रिकेट टीमों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी, जो अपनी उच्च स्ट्राइक रेट के लिए जाने जाते हैं. यहां हम आपको वर्ल्ड कप इतिहास के टॉप 5 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं, जिनसे सबसे तेज शतक जमाया है.

Undefined
World cup 2023: वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले पांच बल्लेबाज, देखें रिकॉर्ड्स 9

केविन ओ’ब्रायन (आयरलैंड)

आयरलैंड के बैटिंग ऑलराउंडर केविन ओ’ब्रायन के नाम वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. ओ’ब्रायन ने 2011 वर्ल्ड कप के ग्रुप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ तूफान पारी खेली थी. उन्होंने केवल 50 गेंदों में शतक जड़ दिया था. उन्होंने 63 गेंदों का सामना किया था, जिसमें 179.37 के स्ट्राइक रेट से 13 चौके और 6 छक्कों की मदद से 113 रन बनाये थे.

Undefined
World cup 2023: वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले पांच बल्लेबाज, देखें रिकॉर्ड्स 10

ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल आईसीसी वर्ल्ड कप में दूसरे सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 8 मार्च 2015 को श्रीलंका के खिलाफ मैच में केवल 51 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था. उस मुकाबले में उन्होंने 192.45 के स्ट्राइक रेट से 53 गेंदों में 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से कुल 102 रन बनाये थे.

Undefined
World cup 2023: वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले पांच बल्लेबाज, देखें रिकॉर्ड्स 11

एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स आईसीसी वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. उन्होंने 27 फरवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में 52 गेंदों में शतक जड़ दिया था. उस मैच में उन्होंने 245.45 के स्ट्राइक रेट से 66 गेंदों में 17 चौकों और 8 छक्कों की मदद से कुल 162 रन बनाये थे.

Undefined
World cup 2023: वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले पांच बल्लेबाज, देखें रिकॉर्ड्स 12

इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज इयोन मॉर्गन वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 18 जून 2019 को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 57 गेंदों में अपना शतक जमाया था. उस मैच में उन्होंने 208.45 के स्ट्राइक रेट से केवल 71 गेंदों में 4 चौके और 17 छक्कों की मदद से 148 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी.

Undefined
World cup 2023: वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले पांच बल्लेबाज, देखें रिकॉर्ड्स 13

मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने वर्ल्ड कप में तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इस सूची में हेडन पांचवें स्थान पर मौजूद हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में 24 मार्च 2007 वर्ल्ड कप में केवल 66 गेंदों में शतक जमाया था. उस मुकाबले में उन्होंने 68 गेंदों में 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से कुल 101 रन बनाये थे.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel