22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बॉलीवुड के इस सुपरस्टार को कॉपी करता है शोएब अख्तर का बेटा, पाक क्रिकेटर ने वीडियो शेयर कर खोला राज

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने एक प्यारा वीडियो भी साझा किया. अख्तर ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, आमिर खान का काम आज भी मेरे और हर बच्चे के लिए चमत्कार कर रहा है.'

इस बात से कोई इंकार नहीं है कि महान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) बॉलीवुड और भारतीय हस्तियों के बड़े फैन हैं. अपने करियर के दौरान दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों गिल्लियां बिखेरने के लिए जाने जाने वाले पूर्व क्रिकेटर अख्तर को भारतीय सिनेमा का भी शौक है. वहीं पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Video Viral) शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल वीडियो में अख्तर का बेटा मोहम्मद मिकाइल अली (Muhammad Mikaeel Ali) टीवी पर चल रहे गाने को देखकर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है.

https://www.instagram.com/p/CQqFowIHgaS/

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने एक प्यारा वीडियो भी साझा किया. अख्तर ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, आमिर खान का काम आज भी मेरे और हर बच्चे के लिए चमत्कार कर रहा है.’ अख्तर के 4 साल के बेटे को बॉलीवुड एक्टर आमिर खान काफी पसंद है और उनकी फिल्म ‘तारे जमीन पर’ के गाने को देककर वह हमेशा डांस करने लग जाता है. अख्तर के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सॉन्ग ‘बम बम बोले’ (Bum Bum Bole) पर उनके बेटे को डांस कर करते हुए देखा जा सकता हैय

Also Read: गोवा में क्रिकेटर जडेजा ने कर दी बड़ी गलती, बिल से खुला राज, भरना पड़ा भारी जुर्माना

बॉलीवुड आइकन आमिर द्वारा अभिनीत, ड्रामा फिल्म ने 2007 में रिलीज़ होने के बाद कई पुरस्कार जीते थें. अमोल गुप्ते द्वारा लिखित, फिल्म में आमिर, दर्शील सफारी, टिस्का चोपड़ा और विपिन शर्मा प्रमुख भूमिकाओं में थें. अख्तर द्वारा अनुभवी अभिनेता आमिर और उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म का विशेष उल्लेख करने के साथ पाकिस्तानी तेज गेंदबाज द्वारा साझा की गई प्यारी पोस्ट जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी. बॉलीवुड अभिनेताओं और हिंदी सिनेमा के लिए अख्तर का प्यार किसी से छुपी नहीं है. पूर्व क्रिकेटर को पहले पाकिस्तान के पत्रकार साज सादिक ने कहा था, “अगर कभी मेरी बायोपिक बनती है, तो मैं चाहता हूं कि सलमान खान इसमें मुख्य भूमिका निभाएं. “

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel