28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हार्दिक पांड्या ‘बेखौफ रवैया’ जारी रखने के साथ जीतना चाहते हैं World Cup, खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना

हार्दिक पांड्या को साल 2023 के पहले असाइनमेंट के लिए टीम इंडिया का टी20 कप्तान बनाया गया है. उनका पूरा ध्यान वर्ल्ड कप जीतने पर है. लेकिन हार्दिक अपना और अपने टीम का बेखौफ रवैया बनाये रखना चाहते हैं. श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया है.

Undefined
हार्दिक पांड्या ‘बेखौफ रवैया’ जारी रखने के साथ जीतना चाहते हैं world cup, खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना 10

भारत के नये टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए विश्व चैंपियनशिप जीतने से बड़ा ‘नये साल का कोई और संकल्प’ नहीं हो सकता है. वह चाहते हैं कि उनकी टीम के खिलाड़ी बेखौफ क्रिकेट खेलने के अपने रवैये से कभी पीछे नहीं हटे.

Undefined
हार्दिक पांड्या ‘बेखौफ रवैया’ जारी रखने के साथ जीतना चाहते हैं world cup, खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना 11

माना जा रहा है कि हार्दिक 2024 टी20 विश्व कप भी भारत की अगुवाई करेंगे और इसके तहत उन्हें इस प्रारूप की अभी से जिम्मेदारी दे दी गयी है. हार्दिक का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में पिछले टी20 विश्व कप के दौरान टीम को रक्षात्मक रवैये का खामियाजा उठाना पड़ा.

Undefined
हार्दिक पांड्या ‘बेखौफ रवैया’ जारी रखने के साथ जीतना चाहते हैं world cup, खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना 12

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला की पूर्व संध्या पर हार्दिक ने कहा कि सबसे बड़ा संकल्प विश्व कप जीतना है. मुझे नहीं लगता कि इससे बड़ा कोई संकल्प हो सकता है. वास्तव में विश्व कप जीतना चाहता हूं,

Undefined
हार्दिक पांड्या ‘बेखौफ रवैया’ जारी रखने के साथ जीतना चाहते हैं world cup, खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना 13

उन्होंने कहा कि इसे हम अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव करने की कोशिश करेंगे. हम वहां जाकर अपना सब कुछ झोंक देंगे. मुझे लगता है कि चीजें बेहतर दिख रही हैं और उम्मीद है कि यह होगा. हार्दिक ने माना की ऑस्ट्रेलिया में पिछले टी20 विश्व कप में टीम को रक्षात्मक रवैये का खामियाजा भुगतना पड़ा था.

Undefined
हार्दिक पांड्या ‘बेखौफ रवैया’ जारी रखने के साथ जीतना चाहते हैं world cup, खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना 14

हार्दिक ने कहा कि विश्व कप से पहले मुझे नहीं लगता कि हमने कुछ गलत किया. हमारा खाका, हमारा रवैया, हमारा सब कुछ एक जैसा था. विश्व कप में चीजें वैसी नहीं हुईं जैसा हम चाहते थे और मुझे लगता है कि हमारा दृष्टिकोण बिल्कुल वैसा नहीं था जैसा कि विश्व कप से पहले था.

Undefined
हार्दिक पांड्या ‘बेखौफ रवैया’ जारी रखने के साथ जीतना चाहते हैं world cup, खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना 15

उन्होंने खिलाड़ियों को खुल कर खेलने का सुझाव देते हुए कहा कि वह टीम के हर खिलाड़ी का पूरा समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी बेखौफ होकर खुद अभिव्यक्त करें. यह हमारे ऊपर है कि हम उनका समर्थन कैसे करते हैं. हमने यह कहा है कि हम आपका पूरा साथ देगें. मैं अपनी तरफ से सभी खिलाड़ियों का पूरा साथ दूंगा. मुझे उन्हें यह विश्वास दिलाना है.

Undefined
हार्दिक पांड्या ‘बेखौफ रवैया’ जारी रखने के साथ जीतना चाहते हैं world cup, खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना 16

हार्दिक को पता है कि एकदिवसीय विश्व कप के कारण इस साल भारतीय टीम ज्यादा टी20 मैच नहीं खेलेगी लेकिन श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ इस प्रारूप के छह मैचों में वह युवा खिलाड़ियों को पूरा मौका देना चाहते हैं. उन्होंने कहा, हम एक निश्चित तरीके से खेलना चाह रहे हैं, जो हम करेंगे.

Undefined
हार्दिक पांड्या ‘बेखौफ रवैया’ जारी रखने के साथ जीतना चाहते हैं world cup, खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना 17

पटेल ने कहा कि आईपीएल से पहले सिर्फ छह मैच हैं. इसलिए हमारे पास बहुत सी चीजें करने के लिए ज्यादा समय नहीं है. लेकिन, आगे चलकर हम नयी योजनाएं बनाते रहेंगे और देखेंगे कि कौन सी योजनाएं सही हैं और कौन सी हमारे लिए काम कर रही हैं. हम सुनिश्चित करें कि सभी को पर्याप्त अवसर मिले.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel