24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ICC Ranking: हरमनप्रीत कौर को हुआ नुकसान, इंग्लैंड की स्टार बल्लेबाज नटालिया साइवर-ब्रंट नंबर वन पर

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने महिला क्रिकेटर्स की ताजा वनडे रैंकिंग जारी की है. इंग्लैंड की स्टार नटालिया साइवर-ब्रंट बल्लेबाजों और ऑलराउंडर्स की रैंकिग में नंबर वन पर पहुंच गयी हैं. हरमनप्रीत कौर को रैंकिंग में नुकसान हुआ है. दीप्ति शर्मा अपनी जगह पर कायम हैं.

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया और भारत बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज के समापन के बाद, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने महिला वनडे खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है. इंग्लैंड की स्टार बल्लेबाज नतालिया साइवर-ब्रंट 18 जुलाई को टॉनटन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम वनडे में अपने शानदार मैच विजेता शतक के बाद अपने करियर में पहली बार आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बन गई हैं. इस बीच, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर तीन पारियों में सिर्फ 71 रन बनाने के बाद दो स्थान गिरकर 8वें नंबर पर आ गईं हैं. हालांकि हरमनप्रीत को लेकर शुरू हुआ विवाद इसका कारण नहीं है.

बांग्लादेशी खिलाड़ियों को हुआ फायदा

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम के बांग्लादेश दौरे के आखिरी दो वनडे मैच आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा था. इसमें बांग्लादेश की खिलाड़ी फरगाना हक और नाहिदा अख्तर ने शानदार प्रदर्शन किया और करियर की नई ऊंचाइयों पर पहुंचीं. फरगना हक ने श्रृंखला के तीसरे और अंतिम गेम में शानदार 107 रन बनाए और इससे दाएं हाथ के खिलाड़ी को 11 स्थान की छलांग लगाकर कुल मिलाकर 19वें स्थान पर पहुंचने में मदद मिली. उन्होंने 565 रेटिंग अंकों के साथ अपने करियर की उच्चतम रेटिंग हासिल की. 30 वर्षीया वनडे बल्लेबाज रैंकिंग में शीर्ष 20 में जगह बनाने वाली बांग्लादेश की पहली महिला हैं. उन्होंने फरवरी 2017 में रुमाना अहमद द्वारा हासिल किए गए पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया, तब दाएं हाथ की बल्लेबाज 25वें स्थान पर थी.

Also Read: बीसीसीआई को हरमनप्रीत कौर पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, भारत के पूर्व दिग्गज मदन लाल ने कही यह बात
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रंट का शानदार प्रदर्शन

इंग्लैंड की स्टार नतालिया साइवर-ब्रंट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के अधिकांश भाग के दौरान अपने शानदार फॉर्म में थीं. दाएं हाथ की बल्लेबाज ने वनडे सीरीज में अपने प्रदर्शन को और अधिक ऊंचाई पर पहुंचाया और 135.50 की औसत से 271 रन बनाए. इससे साइवर-ब्रंट को एक स्थान ऊपर उठने और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी को पछाड़कर दुनिया में नंबर वन वनडे बल्लेबाज बनने में मदद मिली. 30 वर्षीय खिलाड़ी ने 803 रेटिंग अंकों के साथ करियर की सर्वोच्च रेटिंग हासिल की.


वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग

नवीनतम वनडे बल्लेबाज रैंकिंग में श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू, साइवर-ब्रंट के बाद दूसरे स्थान पर हैं. जबकि मूनी तीसरे स्थान पर खिसक गई हैं, जबकि इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों ने भी एशेज के 50 ओवर के हिस्से में 2-1 से श्रृंखला जीत के बाद बढ़त बनाई है. कप्तान हीथर नाइट दो पायदान ऊपर 12वें स्थान पर, डैनी व्याट तीन पायदान ऊपर 18वें स्थान पर पहुंची. एश गार्डनर ऑस्ट्रेलियाई दृष्टिकोण से सबसे बड़ी प्रगति करने वाली खिलाड़ी रहीं क्योंकि वह बल्लेबाज रैंकिंग में चार पायदान ऊपर चढ़कर 21वें स्थान पर, गेंदबाज रैंकिंग में तीन पायदान ऊपर पांचवें स्थान पर और ऑलराउंडर रैंकिंग में दो पायदान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गईं हैं.


वनडे गेंदबाजी रैंकिंग

सोफी एक्लेस्टोन वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बनी हुई हैं, जबकि इंग्लैंड की स्पिनर भी अपने देश के लिए एक और प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद ऑलराउंडरों की सूची में दो स्थान ऊपर चढ़कर 11वें स्थान पर पहुंच गई हैं. बांग्लादेश और भारत के बीच हाल ही में वनडे सीरीज, जो 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई, इसमें कुछ नई ऊंचाइयां देखी गईं. अनुभवी बल्लेबाज फरगना हक को नवीनतम रैंकिंग अपडेट में पुरस्कृत किया गया, जब वह रोमांचक श्रृंखला के दौरान एकदिवसीय शतक बनाने वाली अपने देश की पहली खिलाड़ी बनीं. टॉप टेन में भारत की दो गेंदबाज दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ शामिल हैं. दीप्ति गेंदबाजी रैंकिंग में 607 अंकों के साथ नौवें नंबर पर और राजेश्वरी 599 अंकों के साथ दसवें नंबर पर बनी हुई हैं. हालांकि बांग्लादेश की कोई भी महिला गेंदबाज टॉप दस में नहीं पहुंच पायी हैं. दक्षिण अफ्रीका की शबमीन इसमाइल दूसरे नंबर पर और ऑस्ट्रेलिया की जेस जोनासेन तीसरे नंबर पर काबिज हैं. ऑस्ट्रेलिया की ही मेगन स्कट और एश्ले गार्डनर क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर हैं.

वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग

नवीनतम वनडे ऑलराउंडर की रैंकिंग में भी नटालिया साइवर-ब्रंट पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 421 रेटिंग अंक हासिल किये हैं. दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज हैं. भारत की दीप्ति शर्मा टॉप टेन में बरकरार हैं और वह रैंकिंग में सातवें नंबर पर हैं. गेंदबाजी रैंकिंग में सबसे ज्यादा फायदा नाहिदा अख्तर को हुआ. बाएं हाथ की स्पिनर पांच स्थान की छलांग लगाकर 19वें स्थान पर पहुंच गईं, जो पिछले साल दिसंबर में गेंद के साथ सलमा खातून के 20वें स्थान पर पहुंचने के बाद इस सूची में किसी भी बांग्लादेशी महिला की सर्वोच्च रैंक है.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel