21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ICC Ranking: स्मृति मंधाना ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में करियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंकिंग हासिल की

भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना टी-20 इंटरनेशनल आईसीसी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गयी हैं. यह उनके करियर का बेस्ट रैंकिंग है. राष्ट्रमंडल खेलों में बर्मिंघम में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 रनों की पारी खेली, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक बनाया.

राष्ट्रमंडल खेलों में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलने वाली भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की मंगलवार को जारी नवीनतम रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर पहुंच गयीं. बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों के शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 रन बनाने वाली मंधाना ने पाकिस्तान के खिलाफ 42 गेंद में 63 रन की नाबाद पारी खेली.

मंधाना ने सोफी डेवाइन को पीछे छोड़ा

इस पारी के बाद उन्होंने रैंकिंग में न्यूजीलैंड की सोफी डेवाइन को पीछे छोड़ दिया. वह दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी से दो रेटिंग अंक पीछे हैं. मूनी के नाम 707 रेटिंग अंक है जबकि उनकी हमवतन मेग लानिंग 733 रेटिंग अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर हैं. बायें हाथ की बल्लेबाज मंधाना एकदिवसीय में रैंकिंग में शीर्ष पर रह चुकी है. वह टी- 20 रैंकिंग में पहले भी तीसरे स्थान पर पहुंच चुकी हैं.

Also Read: CWG 2022 Medal Tally: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खाते में कुल 9 मेडल, देखें पदक तालिका में कहां हैं हम
हरमनप्रीत कौर की रैंकिंग में भी सुधार

इसी बीच न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स दो स्थान के सुधार के साथ छठे पायदान पर पहुंच गयीं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 64 गेंद में 91 रन की शानदार पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलिया की तहलिया मैकग्रा (एक स्थान के सुधार के साथ 12वें), भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (चार स्थान की सुधार के साथ 14वें), पाकिस्तान की निदा डार (तीन पायदान के सुधार के साथ 40वें स्थान पर) और दक्षिण अफ्रीका की सी. ट्रायोन (पांच पायदान के फायदे से 47वें स्थान पर) ने भी बल्लेबाजों की सूची में सुधार किये हैं.

भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया

भारत और बारबाडोस के खिलाफ बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाली ऑस्ट्रेलिया की हरफनमौला एशले गार्डनर ने बल्लेबाजों, गेंदबाजों और हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में सुधार किया. भारत के खिलाफ 52 रन की मैच विजेता पारी खेलकर वह बल्लेबाजों की सूची में पांच पायदान ऊपर 11वें स्थान पर पहुंच गयी जबकि बारबाडोस के खिलाफ छह रन पर दो विकेट लेने के बाद वह गेंदबाजों की सूची में 45वें से 26वें स्थान पर पहुंच गईं.

Also Read: CWG 5th Day Schedule: पांचवें दिन इन खेलों में चुनौती पेश करेंगे भारतीय एथलीट, देखें पूरा शेड्यूल
गेंदबाजी में रेणुका सिंह ने भी मारी बाजी

वह ऑलराउंडरों में करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. भारत की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (18 रन पर चार विकेट) के बाद रैंकिंग में 48 स्थानों का सुधार किया. वह 49वें स्थान पर पहुंच गयी हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel