26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ICC Test Rankings : रविंद्र जडेजा ने 4 वर्ष बाद फिर हासिल किया खास मुकाम, टेस्ट में फिर बने नंबर 1 ऑलराउंडर

ICC Test Rankings : भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन में इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल का मुकाबला जारी है. टीम इंडिया मैच बचाने के लिए संघर्ष कर रही है. लेकिन इस बीच टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के लिए बड़ी खुशखबरी है. उन्होंने 4 वर्ष बाद एक बार फिर से अपना खोया हुआ स्थान हासिल कर लिया है.

ICC Test Rankings : भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन में इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल का मुकाबला जारी है. टीम इंडिया मैच बचाने के लिए संघर्ष कर रही है. लेकिन इस बीच टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के लिए बड़ी खुशखबरी है. उन्होंने 4 वर्ष बाद एक बार फिर से अपना खोया हुआ स्थान हासिल कर लिया है.

दरअसल रविंद्र जडेजा आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर सूची में फिर से टॉप पर पहुंच गये हैं. जडेजा इससे पहले दूसरे स्थान पर थे. लेकिन उन्होंने जेसन होल्डर (Jason Holder) को पछाड़कर एक बार फिर से नंबर वन ऑलराउंडर बन गये हैं. जडेजा इससे पहले 2017 में नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर बने थे.

Also Read: WTC Final : जैमीसन ने कोहली को किया आउट, तो कट्टप्पा और बाहुबली की तसवीर शेयर कर मजे ले रहे फैन्स

जडेजा के 386 रेटिंग अंक हैं, जबकि दूसरे स्थान पर पहुंचे होल्डर के 384 अंक हैं. भारत की ओर से आर अश्विन अपना स्थान बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं. अश्विन 353 अंक लेकर अब भी चौथे स्थान पर हैं.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन का हुआ नुकसान

वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुए टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रदर्शन के कारण होल्डर को 28 रेटिंग अंक का नुकसान हुआ है.

दूसरी ओर रविंद्र जडेजा लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिशप के फाइनल मुकाबले में भी जडेजा ने पहली पारी में एक विकेट लिया है और 15 रन बनाये.

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस समय नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं. जबकि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली नंबर चार बन बने हुए हैं. ऋषभ पंत और रोहित शर्मा नंबर 6 पर अब भी बने हुए हैं. जबकि गेंदबाजी रैंकिंग में आर अश्विन 850 अंक लेकर नंबर दो पर बने हुए हैं. अश्विन के अलावा गेंदबाजों की सूची में कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel