21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ICC Women Rankings: ICC रैंकिंग में स्मृति मंधाना और शैफाली का जलवा, टॉप 10 में केवल एक भारतीय खिलाड़ी

ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है. इन दोनों ने पालेकल में श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की आईसीसी महिला चैंपियनशिप शृंखला (आईडब्ल्यूसी) में भारत को 2-0 की बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग (ICC Women Rankings) में भारतीय महिला खिलाड़ियों का जलवा बरकरार है. भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना (smriti mandhana) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की जारी नवीनतम महिला एकदिवसीय रैंकिंग की बल्लेबाजी सूची में एक स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गई.

मंधाना टॉप 10 में एक मात्र भारतीय खिलाड़ी

स्मृति मंधाना ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय में भारत की 10 विकेट की जीत के दौरान 83 गेंद में नाबाद 94 रन की पारी खेली. वह बल्लेबाजी सूची में शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय हैं. ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली शीर्ष पर चल रही हैं जबकि इंग्लैंड की नताली स्किवर दूसरे स्थान पर हैं.

Also Read: स्मृति मंधाना ने लगाया धोनी का फेमस हेलीकॉप्टर शॉट, कहा- गेम लड़के-लड़कियों का नहीं स्टेमिना का, देखें VIDEO

शैफाली करियर के सर्वश्रेष्ठ 36वें स्थान पर

ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है. इन दोनों ने पालेकल में श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की आईसीसी महिला चैंपियनशिप शृंखला (आईडब्ल्यूसी) में भारत को 2-0 की बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. दीप्ति ने 25 रन पर तीन विकेट चटकाने के अलावा नाबाद 22 रन बनाए जिससे वह बल्लेबाजों की सूची में दो स्थान के फायदे से 29वें स्थान पर हैं जबकि गेंदबाजों की सूची में भी तीन स्थान के फायदे से 16वें पायदान पर पहुंच गई हैं. ऑलराउंडरों की सूची में दीप्ति को 20 रेटिंग अंक मिले और वह छठे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया की एशलेग गार्डनर से सिर्फ एक अंक पीछे है. दूसरे मैच में नाबाद 71 रन सहित शृंखला में 106 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर शैफाली बल्लेबाजों की सूची में 12 स्थान आगे बढ़कर करियर के सर्वश्रेष्ठ 36वें स्थान पर पहुंच गई हैं.

आईसीसी रैंकिंग में पूजा वस्त्रकार और गायकवाड़ को भी फायदा

बल्लेबाजों की सूची में पूजा वस्त्रकार (तीन स्थान के फायदे से 61वें स्थान), राजेश्वरी गायकवाड़ (चार स्थान के फायदे से 93वें स्थान) और मेघना सिंह (सात स्थान के फायदे से 100वें स्थान) को भी फायदा हुआ है. इन सभी को गेंदबाजों की सूची में भी फायदा हुआ है. राजेश्वरी 12वें से 11वें, मेघना 58वें से 47वें और पूजा 57वें से 50वें स्थान पर पहुंच गई हैं.

रेणुका सिंह की रैंकिंग में लंबी छलांग

सात विकेट चटकाने के बाद तेज गेंदबाज रेणुका सिंह 38 स्थान की लंबी छलांग के साथ 65वें स्थान पर पहुंच गई हैं. श्रीलंका की निलाक्षी डि सिल्वा बल्लेबाजों की सूची में 13 स्थान आगे बढ़कर 57वें पायदान पर हैं. उन्होंने दो मैच में 75 रन बनाए। हसिनी परेरा (16 स्थान के फायदे से 83वें स्थान पर) और अनुष्का संजीवनी (नौ स्थान के फायदे से 89वें स्थान पर) की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है. गेंदबाजों की सूची में पूर्व कप्तान इनोका रणवीरा पांच स्थान के फायदे से 21वें स्थान पर हैं. उन्होंने दो मैच में चार विकेट चटकाए हैं. ओशादी रणसिंघे 64वें से 59वें स्थान पर पहुंच गई हैं. दो जीत से भारत आईडब्ल्यूसी तालिका में पाकिस्तान के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. अंतिम मैच में श्रीलंका के खिलाफ जीत से भारत के अंक तालिका के शीर्ष पर दक्षिण अफ्रीका के समान छह अंक हो जाएंगे. श्रीलंका के दो अंक हैं जो उसने पाकिस्तान के खिलाफ पिछली शृंखला में हासिल किए थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel