24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND VS AFG T20 Series: अफगानिस्तान के खिलाफ जानें कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन

दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहतर रहा. भारतीय टीम का अगला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ पंजाब के इंद्रजीत सिंह बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में है. भारतीय टीम अफगानिस्तान के साथ तीन टी20 मुकाबला खेलेगी. मैच से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े के बारे में.

भारतीय टीम अभी दक्षिण अफ्रीका के दौरे में गई हुई है. भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे में कुल तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मुकाबले खेले. दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहतर रहा. भारतीय टीम का अगला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ पंजाब के इंद्रजीत सिंह बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में है. भारतीय टीम अफगानिस्तान के साथ तीन टी20 मुकाबला खेलेगी. पहला मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला मध्य प्रदेश के होलकर स्टेडियम में 11 जनवरी को खेला जाएगा और तीसरा मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम 17 जनवरी को खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा. मैच से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े के बारे में.

IND VS AFG: हेड टू हेड रिकॉर्ड

अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ टी20 मुकाबलों में पांच बार आमने सामने हो चुकी है. मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. भारतीय टीम ने सभी पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की है. अफगानिस्तान ने अभी तक भारत के खिलाफ एक भी टी20 मुकाबला नहीं जीता है. मोहाली में खेले जाने वाले टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम पहली जीत की तलाश में होगी.  वहीं भारतीय टीम इस जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. भारत और अफगानिस्तान के बीच आखिरी टी20 मुकाबला हांगझोऊ में खेले गए एशियाई खेलों के दौरान खेला गया था. उस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. बीच मैच में बारिश हो जाने की वजह से भारत को जीत दे दी गई थी.

IND VS AFG: मोहाली पिच रिपोर्ट

आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाजों की कब्रगाह मानी जाती है. भारत और अफगानिस्तान दोनों ओर से चौके-छक्के की बौछार देखने को मिल सकती है. इस पिच पर गेंदबाजों की एक नहीं चलती है. यहां गेंदबाजों की खूब पिटाई होती है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को सीम और स्विंग मिल सकता है. यहां, पिछले पांच वनडे मैच में तेज गेंदबाजों ने स्पिनर्स से ज्यादा विकेट लिए हैं.

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel