22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND VS AUS 4TH T20 MATCH से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ें और संभावित प्लेइंग 11

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की T20 सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. चौथे T20 मैच से पहले चलिए जानते हैं, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11 के बारे में.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की T20 सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम सीरीज में 2-1 की बहार्ट बनाई हुई है. सीरीज के पहले और दूसरे मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की. T20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी रहा है. चौथे T20 मैच से पहले चलिए जानते हैं, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11 के बारे में.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T20 मैच: हेड टू हेड रिकॉर्ड

T20 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 फॉर्मेट में कुल 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से भारत ने कुल 17 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 11 मैचों में बाजी मारी है. एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकाला है. अगर भारतीय टीम के घरेलू मैदान पर आंकड़ों की बात करें तो उसने कंगारुओं के विरुद्ध बढ़त बना रखी है. भारत ने अपनी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के सामने 13 मैच खेले हैं और 8 में जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया को 5 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज अपना 14वां T20 मुकाबला खेलने के लिए रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी.

IND VS AUS: पिच रिपोर्ट

रायपुर में 6 आईपीएल मैच और 8 चैंपियंस T20  लीग के मैच हो चुके हैं. किसी भी टीम ने यहां 200 का आंकडा पार नहीं किया है. यहां की पिच की मदद गेंदबाज को अधिक मिलती है. दूसरी पारी में यह पिच धीमी हो जाती है, जिससे स्पिनरों को इस पिच से मदद मिलती है. ओस के चलते यहां चेज करना आसान रहता है, क्योंकि ओस के चलते गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता है. चौथे मैच में टॉस अहम रोल अदा करेगा. भारत इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की कोशिश करेगी तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया सीरीज बराबर करने को देखेगी.

IND VS AUS: मौसम पूर्वानुमान

रायपुर में मौसम की स्थिति धुंधली और बहुत गर्म रहने वाली है. AccuWeather के मुताबिक, रायपुर में दिन में 4% और रात में 5% बारिश की संभावना है. शहर में आंधी-तूफान की कोई संभावना नहीं है. तापमान 31 डिग्री से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है और दिन में उत्तर-पूर्व दिशा में लगभग 11 किमी/घंटा और रात में उत्तर-पूर्व दिशा में 9 किमी/घंटा की गति से हवाएं चलने की उम्मीद है. अगले 24 घंटे में 19 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. दिन के समय बादल छाए रहने की संभावना 6% और रात में 7% है.

पहली बार खेला जाएगा T20 मैच

बता दें कि रायपुर के मैदान पर अभी तक सिर्फ एक ODI मैच खेल गया है. उस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 बनाए थे. इसके बाद टीम इंडिया ने आसानी से 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया था. इस मैदान पर आईपीएल और चैंपियंस टी-20 लीग के कई मैच हो चुके हैं.

भारत टीम की संभावित प्लेइंग 11

  • यशस्वी जयसवाल

  • रुतुराज गायकवाड़

  • ईशान किशन (विकेटकीपर)

  • सूर्यकुमार यादव (कप्तान)

  • तिलक वर्मा/श्रेयस अय्यर

  • रिंकू सिंह

  • अक्षर पटेल

  • रवि बिश्नोई

  • अर्शदीप सिंह

  • मुकेश कुमार/दीपक चाहर

  • प्रसिद्ध कृष्णा/ आवेश खान

ऑस्ट्रेलिया टीम की संभावित प्लेइंग 11

  • ट्रैविस हेड

  • मैथ्यू शॉर्ट

  • बेन मैकडरमॉट

  • जोश फिलिप

  • टिम डेविड

  • आरोन हार्डी

  • मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान)

  • नाथन एलिस

  • तनवीर संघा

  • केन रिचर्डसन/बेन ड्वारशुइस

  • जेसन बेहरेनडॉफ

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel