22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs AUS: भारतीय पिचों पर गेंदबाजी करना काफी चुनौतीपूर्ण होगा, ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज ने कही यह बात

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम भारत दौरे के लिए तैयार है. ऑस्ट्रेलिया को यहां चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी संस्करण होगा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत का मुकाबला करेगा. फरवरी में शुरू होने वाला यह दौरा मार्च तक चलेगा.

ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज लांस मौरिस का मानना है कि बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारतीय पिचों पर गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन यह उनके लिए सीखने के लिहाज से बहुत बड़ा मौका होगा. पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के टेस्ट और वनडे दौरे की शुरुआत नौ फरवरी से नागपुर में पहले टेस्ट के साथ करेगी. ऑस्ट्रेलिया ने 24 वर्षीय मौरिस को 18 सदस्यीय टेस्ट टीम में जगह दी है.

मौरिस को मिलेगा डेब्यू का मौका

सिडनी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में पदार्पण से चूकने के बाद युवा तेज गेंदबाज लांस मौरिस को भारत के खिलाफ चार टेस्ट की श्रृंखला में यह मौका मिल सकता है. मौरिस ने मंगलवार को एसईएन रेडियो से कहा कि ईमानदारी से कहूं तो (भारत में गेंदबाजी गति का) फीडबैक बहुत अच्छा नहीं रहा है. ऑस्ट्रेलिया को भारत दौरे पर चार टेस्ट के साथ-साथ तीन वनडे की सीरीज भी खेलनी है.

Also Read: IND vs AUS: पंत की गैरमौजूदगी में ईशान किशन टेस्ट टीम में जगह के दावेदार, अजहरुद्दीन ने बताया बेहतर विकल्प
मौरिस से जीता है ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार

इस साल ‘ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार’ के विजेता मौरिस ने कहा कि काफी चीजों को लेकर उत्सुक नहीं हूं, मुझे गेंद तेजी से विकेटकीपर के पास जाते हुए नहीं दिखेगी और वह अंगुली ऊपर की ओर रखते हुए ग्लव्स में गेंदों को नहीं पकड़ेगा. ऐसा लगता है कि यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण होने वाला है लेकिन फिर भी यह रोमांचक होगा. मौरिस ने कहा कि व्यक्तिगत स्तर पर वह अनुभवी खिलाड़ियों के साथ होने और उपमहाद्वीप की पिचों पर गेंदबाजी सीखने से अधिक कुछ उम्मीद नहीं कर रहे.

सीखने का मिलेगा मौका

उन्होंने कहा कि हमारे पास टीम में कुछ दिग्गज खिलाड़ी हैं और अब वास्तव में एक अनुभवी टीम है. कुछ ट्रेनिंग सत्र में उनसे सीखने का मौका मिलना अच्छा है. मैं खुद पर बहुत अधिक उम्मीदें नहीं रखना चाहता. मैं इसे सीखने के अनुभव के रूप में उपयोग करना चाहता हूं. मैंने पहले कभी टीम के साथ दौरा नहीं किया है इसलिए यह मेरा विदेश में पहला अनुभव होगा. मौरिस ने कहा कि यह मेरे लिए सीखने का एक बड़ा अवसर होने जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel