21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs AUS ODI: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम का ऐलान, इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों की हुई वापसी

India vs Australia ODI Series: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम स्क्वॉड की घोषणा कर दी है. ऑलराउंडर्स मिच मार्श और ग्लेन मैक्सवेल को ऑस्ट्रेलिया ODI टीम में चुना गया है.

Ind vs Aus ODI Series: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 17 मार्च से शुरू होने वाली आगामी वनडे सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान पैट कमिंस के हाथों में होगी. वहीं, ऑलराउंडर्स मिशेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल के अलावा झाय रिचर्डसन को इस वनडे टीम में वापसी करने का मौका मिला है. इनके अलावा भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वापस ऑस्ट्रेलिया लौट चुके डेविड वार्नर, एश्टन एगर को भी इस टीम में शामिल किया गया है. हालांकि जोश हेजलवुड चोट के कारण इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

मैक्सवेल और मार्श करेंगे वापसी

मैक्सवेल, जो इस सप्ताह विक्टोरिया के लिए शेफील्ड शील्ड में खेल रहे हैं, और मार्श, जो पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के लिए इस सप्ताह के अंत में मार्श वन-डे कप में अपनी वापसी करने की उम्मीद कर रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ी सर्जरी के बाद भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते दिखेंगे. वहीं, तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन भी चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं. 26 वर्षीय रिचर्डसन पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं खेला है. मैक्सवेल-मार्श के अलावा स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं. वहीं भारतीय टीम ने पहले ही वनडे स्क्वॉड का ऐलान कर दिया था. अब वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने काफी मजबूत स्क्वॉड चुना है, ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह सीरीज बेहद चुनौतीपूर्ण होने वाला है.


ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम 

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा

Also Read: INDW vs AUSW Playing XI: आज ऑस्ट्रेलिया से टक्कर लेगी भारतीय टीम, देखें संभावित प्लेइंग XI और लाइव डिटेल्स
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे शेड्यूल

पहला वनडे- 17 मार्च- वानखड़े स्टेडियम, मुंबई

दूसरा वनडे- 19 मार्च- विशाखापत्तनम

तीसरा वनडे- 22 मार्च- एमए चिदंबरम स्टेडियम, पुणे

Sanjeet Kumar
Sanjeet Kumar
A sports enthusiast with a keen interest in Cricket and Football. Highly self-motivated and willing to contribute ideas and learn new things.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel