26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘इसकी कुंडली में राहु बैठा है’, जानें केएल राहुल को लेकर आकाश चोपड़ा ने क्यों दिए ये बयान

भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम अपना अगला टेस्ट मुकाबला विशाखापत्तनम में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. चोट के कारण केएल राहुल टीम से बाहर हो गए हैं. जिसके बाद आकाश चोपड़ा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा केएल राहुल की किस्मत खराब है.

भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय टीम अपना अगला टेस्ट मुकाबला  विशाखापत्तनम में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. दूसरा मुकाबला दो फरवरी से खेला जाएगा. दूसरे मुकाबले से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. बता दें भारतीय के दो खिलाड़ी, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल चोटिल हो गए हैं. जिसके बाद उनकी स्थिति को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार (29 जनवरी) को कहा कि अगले मुकाबले में ये दो खिलाड़ी टीम में मौजूद नहीं रहेंगे. जिसके बाद आकाश चोपड़ा समेत कई पूर्व क्रिकेटर्स ने इनपर अपनी राय देनी शुरू कर दी. आकाश चोपड़ा का कहना है कि केएल राहुल की किस्मत खराब है.

राहुल की कुंडली में कहीं राहु बैठा हुआ है: आकाश चोपड़ा

केएल राहुल की स्थिरी को देखते हुए आकाश चोपड़ा समेत कई पूर्व क्रिकेटर्स ने इनपर अपनी राय देनी शुरू कर दी. सभी ने उनकी चोट को लेकर चिंता जताई है. साथ ही आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है कि केएल राहुल की किस्मत खराब है. आकाश ने कहा कि राहुल की कुंडली में कहीं राहु बैठा हुआ है. इसी वजह से जब भी उनके साथ सबकुछ ठीक चलने लगता है, तभी कुछ गड़बड़ हो जाती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है.

कुछ ना कुछ इनके साथ उल्टा-पुल्टा है: चोपड़ा

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘केएल राहुल के करियर की भी यह बड़ी समस्या रही है कि चोट या फिर बीमारियां कई बार सामने आई हैं. ये बहुत ज्यादा ही बार सामने आई हैं. जब लगता है कि सब कुछ ठीक चल रहा है, तब चोट आई. फिर लगता है कि सब कुछ ठीक चल रहा है तब डेंगू हो गया, फिर लगता है कि सब कुछ ठीक चल रहा है कोविड हो गया.’ आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, ‘कुछ ना कुछ इनके साथ उल्टा-पुल्टा रहता है. इनके कहीं कुंडली में राहु बैठा है मुझे लगता है. कहीं तो है, जैसे ही कहानी अच्छी तरह से चलने लगती है, तभी भाई को कुछ तो हो जाता है. फिर से हो गया.’

केएल राहुल की जगह रजत को मौका

इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में बदलाव पक्का है. बल्लेबाज केएल राहुल की जगह पर रजत पाटीदार को मौका दिया जाना तय माना जा रहा है. इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ उन्होंने लगातार शतकीय पारी खेल चयनकर्ताओं को प्रभावित किया. ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की जगह पर वाशिंगटन सुंदर और सौरव कुमार में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है.

गिल की जगह ले सकते हैं सरफराज

टेस्ट मुकाबले में शुभमन गिल ने भी सभी को काफी निराश किया है. यहां सवाल गिल के नाम को लेकर भी है. सलामी बल्लेबाजी की जगह भारतीय टीम की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे गिल का बल्ला एक भी मुकाबले में नहीं चल सका है. चयनकर्ताओं ने सरफराज खान को दूसरे टेस्ट के लिए टीम में चुना है. ऐसे में शुभमन गिल की जगह पर सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम

  • रोहित शर्मा (कप्तान)

  • शुभमन गिल

  • यशस्वी जयसवाल

  • श्रेयस अय्यर

  • केएस भरत (विकेटकीपर)

  • ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)

  • रविचंद्रन अश्विन

  • अक्षर पटेल

  • कुलदीप यादव

  • मोहम्मद सिराज

  • मुकेश कुमार

  • जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान)

  • आवेश खान

  • रजत पाटीदार

  • सरफराज खान

  • वॉशिंगटन सुंदर

  • सौरभ कुमार.

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel