26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: मोंटी पनेसर ने कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान कहा- ‘उसके अहंकार के…’

भारतीय टीम अपने अगले अभियान के तहत इंग्लैंड टीम के साथ दो दो हाथ करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने भारतीय टीम एक स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है.

भारतीय टीम अपने  अगले अभियान के तहत इंग्लैंड टीम के साथ दो दो हाथ करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारतीय टीम बेहतरीन लय में नजर आ रही है. भारतीय टीम ने हाल ही में अफगानिस्तान के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली है. भारत ने मुकाबले में क्लीन स्वीप करते हुए सीरीज को अपने नाम किया है. अब भारत, इंग्लैंड के साथ दो दो हाथ करेगा. इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने भारतीय टीम एक स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि इंग्लैंड के क्रिकेटरों को विराट कोहली की स्लेज करनी चाहिए और 25 जनवरी से भारत में शुरू होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में उन्हें ‘मानसिक रूप से परेशान’ करने की कोशिश करनी चाहिए.

इंग्लैंड के विराट कोहली को मानसिक रूप से परेशान करे: मोंटी पनेसर

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर का मानना ​​है कि इंग्लैंड के क्रिकेटरों को विराट कोहली की स्लेज करनी चाहिए और 25 जनवरी से भारत में शुरू होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में उन्हें ‘मानसिक रूप से परेशान’ करने की कोशिश करनी चाहिए. भारत और इंग्लैंड पांच टेस्ट मैच खेलेंगे और उम्मीद है कि कोहली एक बड़ा मैच खेलेंगे. हाल ही में एक बातचीत में, पनेसर ने कहा कि इंग्लैंड के गेंदबाजों को कोहली के अहंकार के साथ खेलने की जरूरत है और जब अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की बात आती है तो भारत को ‘चोकर्स’ की तर्ज पर स्लेज करना होगा.

उसके अहंकार के साथ खेलें: मोंटी

मोंटी पनेसर ने India.com के साथ बातचीत करते हुए कहा, ‘उसके अहंकार के साथ खेलें ताकि विराट मनोवैज्ञानिक रूप से उसमें फंस जाएं. उन्हें उससे ऐसी बातें भी कहनी चाहिए जैसे, जब फाइनल की बात आती है तो तुम लोग चोकर्स हो. उन्हें उसी तर्ज पर उसे स्लेज करना चाहिए क्योंकि स्टोक्स ने वनडे और टी20 विश्व कप जीता है और कोहली ने नहीं किया है और यह उसे मानसिक रूप से परेशान करने वाला है.’

जेम्स एंडरसन लेंगे कोहली का विकेट

जब पनेसर से पूछा गया कि सीरीज के दौरान किस गेंदबाज द्वारा कोहली को आउट करने की सबसे अधिक संभावना होगी, तो पनेसर ने रिवर्स-स्विंग पैदा करने की क्षमता के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को चुना. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह जेम्स एंडरसन होंगे जिसकी रिवर्स-स्विंग गेंद में फंस कर विराट कोहली और हो जाएंगे

पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमराह (उप कप्तान), शुभमन गिल , यशस्वी जयसवाल , विराट कोहली, श्रेयस अय्यर , केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन , रवींद्र जड़ेजा , अक्षर पटेल , कुलदीप यादव , मो. सिराज, मुकेश कुमार और अवेश खान

इंग्लैंड टेस्ट टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद , जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन , जॉनी बेयरस्टो , शोएब बशीर , हैरी ब्रूक , जैक क्रॉली , बेन डकेट , बेन फॉक्स , टॉम हार्टले , जैक लीच , ओली पोप, ओली रॉबिन्सन , जो रूट और मार्क वुड

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel