23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs NZ U19: सुपर 6 का पहला मैच आज, मुफ्त में देखें ये मुकाबला

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के सभी ग्रुप स्टेज के मैच समाप्त हो गए हैं. भारत ने सुपर सिक्स राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है. सुपर सिक्स पहला मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा. ये मुकाबला भारत बनाम न्यूजीलैंड खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि ये मुकाबला आप कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं.

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के सभी ग्रुप स्टेज के मैच समाप्त हो गए हैं. भारत ने ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में कमाल का प्रदर्शन किया है. भारत ने प्रतियोगिता के सुपर सिक्स राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है. सुपर सिक्स राउंड का पहला मुकाबला मंगलवार 30 जनवरी को खेला जाएगा. सुपर सिक्स राउंड का पहला मुकाबला भारत बनाम न्यूजीलैंड खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. मौजूदा चैंपियन भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप सुपर सिक्स मैच साउथ अफ्रीका के ब्लोमफोंटेन में मैंगांग ओवल में खेला जाना है. ग्रुप ए लीडर के रूप में सुपर सिक्स राउंड के लिए क्वालीफाई करने के बाद, भारत को मैंगांग ओवल में खेलने का फायदा मिलेगा, जहां उन्होंने प्रतियोगिता में अब तक अपने तीन मैच खेले हैं. तो चलिए जानते हैं कि ये मुकाबला आप कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं.

यहां मुफ्त में देख सकते हैं ये मुकाबला

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले सुपर सिक्स राउंड के मुकाबले को आप डिज्नी+हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम देख सकेंगे. इसके अलावा आप इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी देख सकेंगे. दोनों टीमों के कप्तान दोपहर एक बजे टॉस के लिए मैदान पर आएंगे. भारत ने इस मैदान पर पहले भी मैच खेल रहा है ऐसे में भारत को इस मैदान की पिच की परख लगभग हो गई है. संभावना जताई जा रही है कि भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करेगी.

भारत अंडर-19 टीम

उदय सहारन (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरावली अवनीश राव, सौम्य कुमार पांडे, मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी और नमन तिवारी

न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम

ऑस्कर जैक्सन (कप्तान), मेसन क्लार्क, सैम क्लोड, ज़ैक कमिंग, रहमान हेकमत, टॉम जोन्स, जेम्स नेल्सन, स्नेहिथ रेड्डी, मैट रोवे, इवाल्ड श्रेडर, लाचलान स्टैकपोल, ओलिवर तेवतिया, एलेक्स थॉम्पसन, रयान त्सोर्गस , ल्यूक वॉटसन

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel