22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs NZ T20: रांची की जमीन पर उतरे क्रिकेट के सितारे, खिलाड़ियों के दीदार में लगा फैंस का तांता, मुकाबला कल

India vs New Zealand T20 JSCA Ranchi: वनडे सीरीज अपने नाम करने के बाद अब टीम इंडिया 27 जनवरी (शुक्रवार) से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. जेएससीए स्टेडियम में होनेवाले पहले टी20 मैच के लिए दोनों टीमें बुधवार को रांची पहुंचे.

IND vs NZ T20 JSCA Stadium Ranchi: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 27 जनवरी को जेएससीए स्टेडियम में होनेवाले टी20 मैच के लिए दोनों टीमों के क्रिकेटर बुधवार को रांची पहुंचे. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया में लोकल ब्वॉय इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल जैसे स्टार क्रिकेटर शामिल हैं. कीवी टीम में कप्तान मिचेल सैंटनर, फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन जैसे बड़े नाम वाले क्रिकेटर हैं. दोनों टीमें गुरुवार को अभ्यास करेंगी, जबकि शुक्रवार को शाम 7.30 बजे से मैच खेला जायेगा. टीमों को होटल रेडिशन ब्लू में ठहराया गया है. देर रात टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल डिनर के लिए धोनी के सिमलिया स्थित घर पहुंचे.

होटल रेडिशन ब्लू के पास लगा क्रिकेट फैंस का तांता

होटल रेडिशन ब्लू परिसर बुधवार, शाम चार बजे के बाद पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. प्रशासनिक पदाधिकारियों की गतिविधि तेज थी. सड़क किनारे बैरिकेडिंग कर फुटपाथ बनाया गया था. यहां बड़ी संख्या में क्रिकेट फैंस इकट्ठा थे. शाम 05:13 बजे एयरपोर्ट परिसर से टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी व अन्य सदस्य तीन बसों में सवार होकर होटल की ओर निकल पड़े. इसकी सूचना एक पदाधिकारी को वॉकी-टॉकी पर मिली. जिसके बाद होटल रेडिशन ब्लू के समक्ष खड़े फैंस इंडिया… इंडिया का नारा लगाने लगे. होटल के मुख्य द्वार के समीप पारंपरिक वेशभूषा और वाद्ययंत्र लिये कलाकार खिलाड़ियों का स्वागत करने की तैयारी में जुटे थे. 05:27 बजे पुलिस स्कॉट टीम की गाड़ियां होटल के समीप पहुंची. पीछे-पीछे तीन बस. इतने में क्रिकेट फैंस का उत्साह तेज हो गया.

भारतीय टी20 टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.


Also Read: IND vs NZ T20: पहले टी20 मैच के लिए रांची पहुंची भारत-न्यूजीलैंड की टीमें, आज करेंगी अभ्यास, देखें VIDEO
न्यूजीलैंड टी20 टीम

मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), जैकब टफी, लॉकी फर्ग्युसन, बेंजामिन लिस्टर, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स्, माइकल रिपन, हेनरी शिप्ले, ईश सोढी, ब्लेयर टिकनर.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel