22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs PAK T20 WC: फाइनल में भारत-पाकिस्तान को देखना चाहता है यह दिग्गज क्रिकेटर, कह दी बड़ी बात

IND vs PAK T20 WC Saqlain Mushtaq सकलेन ने कहा, अगर भारत फाइनल में जगह बनाता है, तो यह शनदार होगा क्योंकि मेरा मानना है कि उनकी टीम मजबूत है और सभी उन्हें प्रबल दावेदार मानते हैं, मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा कि हमने भारत को हराया है.

IND vs PAK T20 WC: पाकिस्तान के हाथों शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में मुश्किलें बढ़ गयी हैं. टूर्नामेंट में भारत को बने रहने के लिए बाकी के सारे मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे. इधर पाकिस्तान के कोच और दिग्गज क्रिकेटर सकलेन मुश्ताक की चाहत है कि वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच ही हो. उन्होंने कहा, उनकी टीम अगर टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत से भिड़ेगी तो यह शानदार होगा.

उन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट के ग्रुप चरण के पहले मुकाबले में भाईचारे का संदेश देने के लिए दोनों टीमों की सराहना की. पाकिस्तान ने रविवार को भारत को 10 विकेट से हराया और सकलेन ने अनुसार दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपने खेल आचरण के साथ मानवता का ठोस संदेश दिया.

Also Read: IND vs PAK: विराट कोहली से नराज हुए जडेजा, पाक से मैच हारने के बाद कप्तान के बयान पर जतायी नाखुशी

यह पूछने पर कि क्या वह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में अपने पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ एक और मुकाबला खेलना चाहते हैं तो सकलेन ने कहा, अगर भारत फाइनल में जगह बनाता है, तो यह शनदार होगा क्योंकि मेरा मानना है कि उनकी टीम मजबूत है और सभी उन्हें प्रबल दावेदार मानते हैं, मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा कि हमने उन्हें हराया है.

उन्होंने कहा, दो मैच खेलेंगे तो रिश्ते और अच्छे हो जाएंगे. सकलेन ने कहा, पिछले मैच में जिस तरह विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और यहां तक कि हमारे खिलाड़ियों ने आचरण किया, उससे ठोस संदेश जाता है कि हम सभी इंसान हैं, हम सभी एक दूसरे से प्यार करते हैं, यह सिर्फ एक मैच था.

उन्होंने कहा, संदेश देने के लिए खिलाड़ियों को श्रेय जाता है. दोस्ती की जीत हो, दुश्मनी की हार हो. सकलेन ने साथ ही कहा कि वह इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को मजबूत दावेदार मानते हैं. उन्होंने कहा, जब आप विश्व चैंपियन बनने आते हैं तो आप विरोधी को नहीं देखते, आप अपने खेल पर ध्यान लगाते हैं. इंग्लैंड प्रबल दावेदार है, ऑस्ट्रेलिया कड़ी क्रिकेट खेलता है. दक्षिण अफ्रीका भी.

मेरा मानना है कि प्रतिबद्धता, रवैया और प्रक्रिया आपके हाथ में है, नतीजा नहीं. सकलेन ने कहा, आपको अपनी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में सक्षम होना चाहिए, फिर चाहे आप किसी के भी खिलाफ खेल रहे हों. अगर भारत फाइनल में जगह बनाता है तो आईसीसी खुश होगा, प्रशंसक खुश होंगे. भारत को सुपर 12 चरण के अपने दूसरे मैच में रविवार को न्यूजीलैंड से भिड़ना है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel