22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND VS SA: भारतीय टीम को लेकर हरभजन सिंह का बड़ा बयान आया सामने, कहा- ‘युवा टीम को…’

भारतीय टीम अभी दक्षिण अफ्रीका के दौरे में है. जहां भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मुकाबले खेल रही है. भारतीय युवा टीम को लेकर भारतीय टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह का बयान सामने आया है.

भारतीय टीम अभी दक्षिण अफ्रीका के दौरे में है. जहां भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मुकाबले खेल रही है. भारतीय टीम ने अभी तक कुल दो टी20 मुकाबले खेल लिए हैं. पहला मुकाबला बारिश में घुलने के बाद, भारतीय टीम को अपने दूसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद भारतीय टीम 14 नवंबर को भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे मैदान में उतरेगी. भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं. BCCI के सेलेक्टर्स ने इस बार भारतीय टीम के सभी युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है. जिस पर भारतीय टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का बयान सामने आया है. उनका मानना है कि युवा खिलाड़ियों को और मौके देने चाहिए.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का शानदार प्रदर्शन

वनडे विश्व कप 2023 की समाप्ति के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही थी. सीरीज को भारतीय टीम ने 4-1 से जीत लिया था. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारत की ओर से सभी युवा खिलाड़ी खेल रहे थे. भारत के सभी अनुभवी खिलाड़ियों को खेल से आराम दिया गया था. हार्दिक पांड्या के चोटिल होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे थे. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और सीरीज को 4-1 से जीत लिया था.

युवा खिलड़ियों को मिलना चाहिए मौका: हरभजन सिंह

एएनआई के साथ बातचीत के दौरान पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज को लेकर अपनी राय साझा की. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें उन्हें कुछ समय देना चाहिए. हम बहुत जल्द परिणाम की चिंता करने लगते हैं, हमारी टीम तभी अच्छी नहीं होगी जब वे परिणाम देंगे.’ ऐसा नहीं है. मुझे लगता है कि अगर हम उन्हें समय देंगे, तो समय के साथ वे स्पष्ट रूप से सीखेंगे. हमें खुद को थोड़ा बदलना होगा…परिणाम आने में समय लगेगा. यह टीम प्रक्रिया में है…’

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel