27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs SA Live Streaming, Live Telecast: फ्री में कहां देख सकते हैं मैच, जानें कितने बजे शुरू होगा मुकाबला

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज मंगलवार को खेला जाएगा. पहला मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया था. इसलिए दोनों ही टीमों के लिए अब दोनों बचे मुकाबले काफी अहम हैं. सीरीज जीतने के लिए एक टीम को दोनों मैच जीतना होगा.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज मंगलवार को खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू होगा. रविवार को डरबन में भारी बारिश की वजह से पहला मुकाबला रद्द कर दिया गया था. सीरीज जीतने के लिए अब भारत को दोनों मुकाबले जीतने होंगे. तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भी बारिश की आशंका जताई गई है. भारत के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि जून में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी में अब केवल पांच मैच बचे हैं और प्रबंधन के पास खिलाड़ियों को आजमाने के लिए बहुत छोटी विंडो है. द्विपक्षीय सीरीज के बाद भारत के पास अपने खिलाड़ियों को आजमाने के लिए केवल एक टूर्नामेंट आईपीएल होगा. आईपीएल भी टी20 फॉर्मेट में खेला जाता है.

ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 4-1 से हराया

देखा जाए तो वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारत ने पांच टी20 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला है. इनमें से भारत ने चार मैचों में शानदार जीत दर्ज की और कई नए चेहरे चमके. रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल दो ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. दोनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी टीम का हिस्सा हैं और इनका टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलना लगभग तय है.

Also Read: T20 विश्व कप को लेकर रोहित शर्मा का आया बड़ा बयान, कहा- ‘अगर मुझे टीम में…’

टेस्ट टीम से जुड़ेंगे कप्तान रोहित शर्मा

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा केवल दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने दक्षिण अफ्रीका जाएंगे. विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह भी टेस्ट टीम से ही जुड़ेंगे. सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में काफी कारगर कप्तान साबित हुए. उनके कंधे पर एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. लेकिन चोटिल हार्दिक पांड्या के लौटने के बाद टी20 की कप्तानी उनको मिलने की पूरी संभावना है.

लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़े सवाल के जवाब

दूसरा टी20 मैच कब खेला जाएगा?

दूसरा टी20 मैच मंगलवार, 12 दिसंबर को खेला जाएगा.

दूसरा टी20 मैच कहां खेला जाएगा?

दूसरा टी20 मैच सेंट जॉर्ज पार्क, गकेबरहा में खेला जाएगा.

दूसरा टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा?

दूसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू होगा. टॉस रात 8 बजे होगा.

कौन सा टीवी चैनल दूसरे टी20 मैच का सीधा प्रसारण करेगा?

दूसरे टी20 मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.

दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी. मोबाइल पर मैच फ्री में दिखाया जाएगा.

Also Read: विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने कुछ इस अंदाज में सेलिब्रेट की शादी की सालगिरह, फोटोज देख फैंस बोले- परफेक्ट कपल

भारत की टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा.

भारत की वनडे टीम

ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर/कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.

भारत की टी20 टीम

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.

Also Read: विराट कोहली Google Inc पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर, गूगल ने शेयर किया वीडियो

दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम

एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीत्जके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी (पहला और दूसरा टी20),डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन (पहला और दूसरा टी20), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा टी20), एंडिले फेहलुक्वायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाद विलियम्स.

दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम

एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुक्वायो, तबरेज शम्सी, रस्सी वैन डर डुसेन, काइल वेरेने, लिजाड विलियम्स.

दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, टोनी डी जोरजी, डीन एल्गर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरेने.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel