26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इशांत शर्मा का बैग देख विराट कोहली को भी नहीं हुआ यकीन, कहा- जो लेकर भागेगा वह दुनिया में कहीं भी रह सकता है

IND vs SA Test Series 2021: साउथ अफ्रीका के सफर के दौरान इशांत शर्मा का बैग देखकर विराट कोहली ने ऐसा मजाक किया सभी खिलाड़ी हंस पड़े.

IND vs SA Test Series 2021: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आगामी 26 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो जाएगा. इस दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) पहुंच गयी है. टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका जाने का एक वीडियो BCCI ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में कप्तान विराट कोहली साथी खिलाड़ी इशांत शर्मा को छेड़ते नजर आ रहे हैं.

विराट कोहली की नजर इशांत के इस बैग पर मुंबई से जोहानिसबर्ग के सफर के दौरान पड़ी. उस बैग को देखते ही कप्तान कोहली की आंखें खुली की खुली रह गई. उस बैग को देखने के बाद उन्होंने ये नहीं कहा कि उनके पास वैसा बैग नहीं बल्कि ये कहा कि उन्होंने वैसा बैग देखा ही नहीं. वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि विराट इशांत शर्मा को सबसे ज्यादा परेशान किया. बता दें कि भारत का साउथ अफ्रीका दौरा किसी ‘अग्निपरीक्षा’ से कम नहीं होने वाला है, क्योंकि अफ्रीकी सरजमीं पर टीम इंडिया के पिछले रिकॉर्ड बेहद खराब हैं. अगर टीम बेहतर लय में नजर आई तो इस बार दक्षिण अफ्रीका में जाकर इतिहास रच सकती है.

Also Read: कान से बह रहा था खून फिर भी फाइनल खेलने उतरी किसान की बेटी, मेडल के साथ जीता सबका दिल, देखें वीडियो

टीम इंडिया अभी तक अफ्रीकी सरजमी पर कोई भी टेस्ट सीरीज अपने नाम नहीं कर पायी है. बता दें कि भारत को 26 दिसंबर से पहला टेस्ट सेंचूरियन में खेलना है. मैच से पहले भारतीय टीम तीन दिन तक कोरेंटिन रहेगी. इसके बाद खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकेंगे. पहले इस सीरीज के मैच 17 दिसंबर से होने थे, लेकिन कोरोना के खतरे के बीच तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के अलावा भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है. वनडे सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी से होगी. टेस्ट टीम के नए उपकप्तान रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज में खेलते नहीं दिखाई पड़ेंगे. उन्हें लेफ्ट हैमस्ट्रिंग में चोट है. वनडे सीरीज से पहले वह टीम में वापसी करेंगे और वनडे टीम की कमान संभालेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel